VIDEO: हार्ट ऑफ द नेशन… विश्व विजेता बनकर घर लौटा बेटा तो डांस करने लगी मां, पंखुड़ियों से हुआ वेलकम

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया. बुमराह का उनके घर अहमदाबाद में लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. लग्जरी कार से उतरते ही उनपर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश कर वेलकम किया गया. इस दौरान बुमराह काफी खुश नजर आए. टी20 विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 7 रन से मिली रोमांचक जीत में बुमराह का जादुई स्पैल भी शामिल था. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपने अपने घर पहुंच चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का घर पहुंचने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका जोरदार वेलकम होता हुआ दिखाई दे रहा है. ब्लैक कलर की गाड़ी उसे उतरते ही उनपर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश होती है. उन्हें गुलदस्ता देकर बधाई दी जा रही है. चारों ओर से वह अपने फैंस के बीच घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बुमराह की मां बेटे के सामने डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वह खुशी से झूम रही हैं.
IND vs ZIM 2nd T20 Highlights: भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रन से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर, ज़िम्बाब्वे 18.4 ओवर के बाद 134/10
साल में सबसे ज्यादा सिक्स… 23 साल के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, जड़ डाला छक्कों की हाफ सेंचुरी
Welcome for the GOAT Jasprit Bumrah ❤️pic.twitter.com/vH2O5zkiU8
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 7, 2024