Video: आईपीएल से बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी, उदास होकर रांची लौटे, मैच के बाद नहीं मिलाया था RCB के खिलाड़ियों से हाथ
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हार कर टीम को पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा. इस मुकाबले में चेन्नई के सामने 219 रन का लक्ष्य था जिसके जवाब में 7 विकेट पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम 191 रन तक ही पहुंच पाई. इस हार से पूर्व कप्तान बेहद निराश नजर आए और मैच के बाद तुरंत ही ड्रेसिंग रूम में चले गए. विरोधी टीम के साथियों से हाथ भी नहीं मिलाया.
चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शायद बतौर खिलाड़ी यह आखिरी टूर्नामेंट हो. मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस बात को लेकर वह काफी आहत दिखे और मैच के एक दिन बाद ही अपने होमटाउन रांची रवाना हो गए. घर लौटने के बाद का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 08:09 IST