Video: टीम इंडिया में नहीं जगह, इंग्लैंड में नागिन जैसी लहराती बॉल से ढा रहा कहर, आधी टीम का किया सफाया

नॉर्थम्पटन. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल को दलीप ट्रॉफी में जगह नहीं मिली तो उन्होंने इंग्लिश काउंटी का रुख किया. भारत के अनुभवी लेग स्पिनर ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन दो मैच में डर्बीशर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशर के लिए 45 रन देकर पांच विकेट लिए. भारत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के विशेषज्ञ गेंदबाज ने इस दौरान फर्स्टक्लास क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए. चहल ने तीसरी बार फर्स्ट क्लास में पांच विकेट चटकाये हैं.
युजवेंद्र चहल के लिए काउंटी क्रिकेट का यह सीजन शानदार रहा है. इस लेग स्पिनर ने पिछले महीने वन डे कप में केंट के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे. नॉर्थम्पटनशर ने मौजूदा मैच की पहली पारी में 219 रन बनाने के बाद चहल और रॉब केओघ (65 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से डर्बीशर को 61.3 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया.
61 | Lunch. ️
Seven wickets in the session and some excellent spells from Chahal and Keogh.
We’re just going to watch this on repeat during the interval.
Derbyshire 165/8. pic.twitter.com/G4Y1VUHVjL
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) September 10, 2024