Video: तूने क्या गलती कर दी कि ओपनिंग से हटा दिया…केएल राहुल को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने रोहित शर्मा के खिलाफ भड़काया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला जा रहा टेस्ट मैच पहले दिन से रोमांच से भरा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर फैंस जितने उत्साहित थे इससे ज्यादा मसाला दोनों टीम के खिलाड़ियों ने दिया है. पहले दिन विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोस्टांस से झड़प विवादों में रहा तो दूसरे दिन रोहित शर्मा का ओपनिंस से केएल राहुल को हटाना चर्चा का विषय बन गया. इस बात का फायदा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने उठाने की कोशिश की.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब कभी भी खेला गया मामला गरमा ही जाता है. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला जारी है. भारतीय टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ खेलने उतरी. शुभमन गिल को बाहर कर प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया. केएल राहुल की जगह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का फैसला लिया. इस बात का फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों ने उठाना चाहा.
Nathan Lyon to KL Rahul : what did you do wrong to bat one down.pic.twitter.com/uPlU04kK8M https://t.co/IGkfacq04m
— Rathore (@exBCCI_) December 27, 2024