VIDEO: जब कोहली ने नोटबुक सेलिब्रेशन से दिया जवाब तब नहीं लगा जुर्माना, फिर राठी की जेब बार-बार क्यों कटती है, 2 बार हो चुका…

Last Updated:April 05, 2025, 13:43 IST
digvesh singh notebook celebration: आईपीएल में दिग्वेश राठी के जिस सेलिब्रेशन पर बार-बार जुर्माना लगाया जा रहा है, विराट कोहली 5 साल पहले वैसा ही जश्न मना चुके हैं.
दिग्वेश राठी की तरह विराट कोहली भी नोटबुक सेलिब्रेशन कर चुके हैं.
हाइलाइट्स
दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर लगा जुर्माना.आईपीएल में लगातार 2 मैच में फाइन झेल चुके राठी.विराट कोहली 5 साल पहले ऐसा ही जश्न मना चुके हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल में दिग्वेश राठी के जिस सेलिब्रेशन पर बार-बार जुर्माना लगाया जा रहा है, विराट कोहली 5 साल पहले वैसा ही जश्न मना चुके हैं. तब विराट कोहली पर ना तो जुर्माना लगा था और ना ही उन्हें कोई फटकार लगाई गई थी. उल्टे हर कोई उनके सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहा था और वजह ढूंढ़ रहा था. वहीं, दिग्वेश राठी आईपीएल में लगातार दो मैच में इस सेलिब्रेशन के चलते 5.60 लाख रुपए से ज्यादा गंवा चुके हैं. उन पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर यह जुर्माना लगाया गया था. राठी के जश्न के बहाने कोहली के सेलिब्रेशन के बारे में जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था.
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. इस मैच में युवा लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने नमन धीर को आउट किया. 25 वर्षीय राठी ने राठी ने नमन धीर को बोल्ड करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया. यह राठी के जश्न मनाने का सिग्नेचर स्टाइल बन चुका है. इस स्टाइल में खिलाड़ी काल्पनिक नोटबुक में सिग्नेचर करने की एक्टिंग करता है. दिग्वेश राठी ने इससे पहले प्रियांश आर्य को आउट करने पर भी ऐसा ही जश्न मनाया था.
दिग्वेश राठी के इस जश्न पर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और पीयूष चावला ने मैच के दौरान बात की. भज्जी ने कहा कि चूंकि राठी ने जब यह जश्न मनाया तो वे बैटर से काफी दूर थे. ऐसे में उनके जश्न में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. भज्जी ने यह बात इसलिए भी कही कि एक मैच पहले ही राठी पर ऐसे जश्न के लिए 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना किया गया था. राठी ने जुर्माना लगने के बाद भी दोबारा ऐसा ही जश्न मनाया. अंपायर और मैच रेफरी ने इसे आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन माना और इस बार दिग्वेश राठी पर 50 फीसदी मैच फीस ठोक दिया. आईपीएल में एक मैच खेलने के की फीस 7.50 लाख रुपए दी जाती है.