Sports

Viral photo ms dhoni with akshay kumar fans says jersey no 7 with khiladi no 1 – धोनी और अक्षय कुमार साथ-साथ… लोग बोले

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहते हों, बावजूद इसके समय-समय पर उनकी फोटो और वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर वायरल होती रहती हैं. इस समय भी धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए आकर्षण का केद्र बनी हुई है. इस फोटो में ‘कैप्टन कूल’ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आ रहे हैं. माही की इस फोटो को उनके बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

वायरल फोटो में  एमएस धोनी  के नए हेयरस्टाइल के साथ दिख रहे हैं, और उनके बाल एकदम काले दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो किसी विज्ञापन के शूटिंग की बताई जा रही है. ‘खिलाड़ी 420 ‘ यानी अक्षय कुमार ‘ बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं. क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है. अक्षय फिल्म पटियाला हाउस में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं. इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, जर्सी नंबर 7 के साथ खिलाड़ी  नंबर वन.’

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा बनेंगे T20 का KING, मार्टिन गप्टिल और विराट कोहली भी छूट जाएंगे पीछे

IND vs SL 1st T20 Weather Forecast: क्या पहले टी20 में बारिश डालेगी खलल? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

Former wicket keeper ms dhoni, former captain ms dhoni, former team india captain ms dhoni, csk captain ms dhoni, ms dhoni with akshay kumar viral photo, ms dhoni with akshay kumar, dhoni with actor akshay kumar, mahaendra singh dhoni with khiladi 420, ms dhoni jersey no 7, india national cricket team, एमएस धोनी और अक्षय कुमार, धोनी और अक्षय कुमार वायरल फोटो
एमएस धोनी और अक्षय कुमार एक विज्ञान की शूटिंग के दौरान मिले. (Photo-Seemant/Instagram)

आईपीएल के 15वें एडिशन में मैदान पर दिखाई देंगे माही 

‘रांची के राजकुमार’ धोनी एक बार फिर आईपीएल के 15वें एडिशन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे. माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. पिछली बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल 2022 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. बेशक, धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, बावजूद इसके आईपीएल में उनकी मौजदूगी अभी भी दिखाई देती है.

सीएसके ने धोनी को 12 करोड़ में किया रीटेन 

सीएसके (CSK) ने धोनी को 12 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रीटने करने का अधिकार था. चेन्नई ने धोनी सहित रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रीटेन किया था. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पेसर दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू को दोबार अपने साथ जोड़ने में सफल रही.

Tags: Akshay kumar, Chennai super kings, Csk, IPL, Ms dhoni

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj