Viral photo ms dhoni with akshay kumar fans says jersey no 7 with khiladi no 1 – धोनी और अक्षय कुमार साथ-साथ… लोग बोले

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहते हों, बावजूद इसके समय-समय पर उनकी फोटो और वीडियो इस प्लेटफॉर्म पर वायरल होती रहती हैं. इस समय भी धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए आकर्षण का केद्र बनी हुई है. इस फोटो में ‘कैप्टन कूल’ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आ रहे हैं. माही की इस फोटो को उनके बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.
वायरल फोटो में एमएस धोनी के नए हेयरस्टाइल के साथ दिख रहे हैं, और उनके बाल एकदम काले दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो किसी विज्ञापन के शूटिंग की बताई जा रही है. ‘खिलाड़ी 420 ‘ यानी अक्षय कुमार ‘ बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं. क्रिकेट के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है. अक्षय फिल्म पटियाला हाउस में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं. इस फोटो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, जर्सी नंबर 7 के साथ खिलाड़ी नंबर वन.’
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा बनेंगे T20 का KING, मार्टिन गप्टिल और विराट कोहली भी छूट जाएंगे पीछे
IND vs SL 1st T20 Weather Forecast: क्या पहले टी20 में बारिश डालेगी खलल? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

आईपीएल के 15वें एडिशन में मैदान पर दिखाई देंगे माही
‘रांची के राजकुमार’ धोनी एक बार फिर आईपीएल के 15वें एडिशन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे. माही की कप्तानी में चेन्नई ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. पिछली बार की चैंपियन सीएसके आईपीएल 2022 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. बेशक, धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, बावजूद इसके आईपीएल में उनकी मौजदूगी अभी भी दिखाई देती है.
सीएसके ने धोनी को 12 करोड़ में किया रीटेन
सीएसके (CSK) ने धोनी को 12 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रीटने करने का अधिकार था. चेन्नई ने धोनी सहित रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को रीटेन किया था. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पेसर दीपक चाहर, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो और अंबाती रायडू को दोबार अपने साथ जोड़ने में सफल रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Chennai super kings, Csk, IPL, Ms dhoni