Weather News- Chances Of Good Rain In Jodhpur And Bikaner Division – weather news -जोधपुर और बीकानेर संभाग में अच्छी बरसात की संभावना
प्रदेश से मानसून पांच अक्टूबर के बाद विदाई ले सकता है। मौसम विभाग के मुतबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान गुलाब का अवशेष सुस्पष्ट कम दबाव के तंत्र के रूप में गुजरात तट के आसपास स्थित है
तीन अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा मानसून
पांच अक्टूबर के बाद मानसून की विदाई संभव
जयपुर।
प्रदेश से मानसून पांच अक्टूबर के बाद विदाई ले सकता है। मौसम विभाग के मुतबिक बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान गुलाब का अवशेष सुस्पष्ट कम दबाव के तंत्र के रूप में गुजरात तट के आसपास स्थित है। इसके 30 सितंबर को तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में अरब सागर की खाड़ी में पहुंचने और एक अक्टूबर के आसपास और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान का रूप लेने वह पश्चिम दिशा (पाकिस्तान.मकरान तट) की और आगे बढऩे की संभावना बनी हुई है। वहीं पूर्वी भारत के झारखंड व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक वेलमार्क लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है। इस सिस्टम के असर से गुरुवार से 2 अक्टूबर के दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। तीन अक्टूबर से इन दोनों संभागों में बरसात की गतिविधि में कमी आएगी। चार से पांच अक्टूबर के बाद पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने तथा मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर को अजमेर, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात हो सकती है। वहीं एक अक्टूबर को अजमेर, टोंक, बांसवाड़ा, बारां, जयपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाई माधोपुर, उदयपुर जिलों कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बरसात होने की संभावना है।
बुधवार को प्रदेश के बीकानेर और भीलवाड़ा में हल्की बूंदाबांदी हुइ्र जबकि पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बरसात चूरू में बीदासर में 71.0 मिमी बरसात हुई। सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.0 25.3
जयपुर 33.0 25.6
कोटा 32.7 26.0
डबोक 28.2 25.0
बाड़मेर 37.0 27.8
जैसलमेर 35.5 25.5
जोधपुर 35.4 27.0
बीकानेर 34.8 23.5
चूरू 34.6 24.8
श्रीगंगानगर 34.9 26.2
भीलवाड़ा 31.5 25.0
वनस्थली 33.1 25.8
अलवर 33.9 25.0
पिलानी 34.0 24.9
सीकर 33.2 23.0
चित्तौडगढ़़ 31.0 23.1
फलौदी 35.4 25.8
सवाई माधोपुर 34.9 25.7
धौलपुर 33.9
नागौर 33.9 24.4
बूंदी 31.5 25.7
टोंक 29.0