राजस्थान में हाईवे पर हो रहा तेल और गैस चोरी का गजब खेल, AGTF ने किया बड़ा खुलासा, मचा दिया हड़कंप

Last Updated:March 28, 2025, 15:22 IST
Jaipur News : AGTF ने राजस्थान में हाईवे पर डीजल, केमिकल और गैस चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए एक साथ 11 जगहों पर छापामारी कर इनकी तस्करी करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा दिया. जानें इस कार्रवाई में क्या-क्या मि…और पढ़ें
छापामारी में कुल 1 लाख 86 हजार 780 लीटर केमिकल और 14 हजार 600 लीटर बायो डीजल जब्त किया गया है.
हाइलाइट्स
AGTF ने राजस्थान में 11 जगहों पर छापेमारी की.17 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में केमिकल और बॉयो डीजल जब्त.छापेमारी में 6 लाख रुपये नगदी और 12 वाहन जब्त.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में हाईवे पर डीजल, केमिकल और गैस चोरी का बड़ा खेल हो रहा है. यह पूरा खेल विभिन्न हाईवे पर स्थित होटल और ढाबों पर किया जा रहा है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने इसका बड़ा खुलासा करते हुए 11 ठिकानों पर छापामारी की. इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन ठिकाने से भारी मात्रा में स्टोर किया गया केमिकल और बॉयो डीजल बरामद किया गया है. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में नगदी भी जब्त की गई है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने में जुटी है.
हाईवे पर हो रहे इस खेल के परतें उधड़ने के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में गुरुवार को प्रदेश में 11 जगहों पर पुलिस की टीमों ने छापामारी की. यह छापामारी विभिन्न हाईवे पर अजमेर, ब्यावर, पाली, सिरोही, चूरू और बालोतरा जिलों में की गई. इन इलाकों में स्थित हाईवे पर बने होटल ढाबों पर हुई इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया.
करीब 6 लाख रुपये की नगदी और एक दर्जन वाहन भी किए जब्तइन होटलों और ढाबों की आड़ में टैंकरों से केमिकल, बॉयो डीजल और एलपीजी गैस चोरी कर स्टोरेज किया हुआ था. AGTF टीम की सूचना पर की गई इस छापामारी में कुल 1 लाख 86 हजार 780 लीटर केमिकल और 14 हजार 600 लीटर बायो डीजल जब्त किया गया. वहीं 5 लाख 82 हजार 770 रुपये की नगदी समेत 12 वाहन जब्त किए गए हैं. इनके साथी भारी मात्रा में ड्रम, टंकियां, मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किया गया है.
सीधे पाइप लाइन से चोरी के मामले भी सामने आ चुके हैंउल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहले सीधे पाइप लाइन से डीजल चोरी के मामले भी सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले पाली जिले में ऐसा ही मामला सामने आया था. वहीं हाईवे पर डीजल और पेट्रोल के टैंकरों से फ्यूल चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. टैंकरों से पार किए गए इस फ्यूल को कम दामों में ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता है. इसको देखते ही पुलिस ने एक साथ बड़े स्तर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 15:22 IST
homerajasthan
राजस्थान में हाईवे पर हो रहा तेल और गैस चोरी का बड़ा खेल, AGTF ने किया खुलासा