Sports
west indies team announced for odi and t20 series against australia shimron hetmyer | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम घोषित, हेटमायर का कटा पत्ता

नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2024 12:35:48 pm
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि दोनों ही स्क्वॉड में शिमरन हेटमायर को जगह नहीं दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में फॉर्म के लिए जूझ रहे शिमरन हेटमायर को दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिल सकी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने जहां वनडे टीम की कमान शे होप को सौंपी है तो टी20 सीरीज के लिए रोवमैन पॉवेल को कप्तान बनाया है। वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 17 जनवरी को टेस्ट सीरीज से होगी। टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही विंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। विंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।