Rajeev Shukla on IPL: राजीव शुक्ला ने आईपीएल को दोबारा शुरू करने पर दिया बड़ा अपडेट

Last Updated:May 10, 2025, 22:45 IST
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के सदस्य आईपीएल की संभावित योजनाओं पर चर्चा करने के लिए रविवार को बैठक करेंगे. भारत पाकिस्तान वॉर के बीच आईपीएल को एक सप्ताह क…और पढ़ें
राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईपीएल पर रविवार को फिर चर्चा होगी.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच त्वरित संघर्ष विराम की घोषणा के बाद आईपीएल को दोबारा शुरू कराने की हलचल तेज हो गई है.बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड के अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद रविवार को निलंबित टी20 लीग के बाकी मैच कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित कार्यक्रम पर बात करेंगे. पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के युद्ध में बदलने के आसार को देखते हुए आईपीएल शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था.
राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘युद्ध थम गया है. न हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद कल फैसला लेंगे । देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिये सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है.’ ऐसी अटकलें थीं कि लीग चेन्नई , बेंगलुरू या हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के किसी शहर में पूरा कराया जा सकता है लेकिन शुक्ला ने कहा कि सैन्य टकराव जारी रहने पर ऐसा हो सकता था.
‘कभी पाकिस्तान नहीं जाऊंगा…’, एयरपोर्ट पहुंचते ही बिलख बिलख कर रोने लगा विदेशी क्रिकेटर
23 मई को हो सकता है नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, विराट कोहली की वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन में हो रही देरी
उन्होंने कहा ,‘अगर युद्ध चल रहा होता तो वह विकल्प था. कई विकल्पों पर बात की गई है. संघर्ष विराम की घोषणा अभी हुई है. हमें थोड़ा समय दीजिये. उसके बाद ही फैसला लिया जायेगा.’ अभी टूर्नामेंट के 12 लीग मैच और चार प्लेआफ मैच बाकी हैं. विभिन्न टीमों के अधिकांश विदेशी खिलाड़ी लौट चुके हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
विदेशी क्रिकेटर लौट चुके अपने घर, आईपीएल को दोबारा कब शुरू किया जाएगा?