what is the full form of paytm check
नई दिल्ली. Paytm एक इंडियन मल्टीनेशनल फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है. इसका हेड ऑफिस नोएडा में है और ये डिजिटल पेमेंट्स और वित्तीय सेवाएं देने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. भारत में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. हालांकि, इतने दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद भी काफी सारे लोगों को इसका फुल फॉर्म नहीं पता होता है. ऐसे में हम यहां आपको Paytm का फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं. पेटीएम फिलहाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाई गई कुछ पाबंदियों की वजह से चर्चा में भी है.
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक स्कूल टीचर के बेटे हैं. उन्हें इस बात ने काफी प्रभावित किया था कि जैक मा का अलीबाबा ग्रुप डेस्कटॉप की जगह स्मार्टफोन पर ज्यादा फोकस कर रहा है. इसी को देखकर विजय शेखर ने एक डिजिटल पेमेंट कंपनी खड़ी की. आज की तारीख में पेटीएम का ब्रांड डिजिटल पेमेंट का पर्यायवाची बन गया है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स लिमिटेड है. विजय शेखर शर्मा द्वारा पेटीएम की स्थापना 2010 में की गई थी. कंपनी UPI पेमेंट्स के अलावा कई डिजिटल पेमेंट्स से जुड़ी कई और सर्विसेज भी ऑफर करती है. इससे टिकट बुकिंग से लेकर बैंकिंग तक कई काम किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या 1 अगस्त को बंद हो रहा है Gmail? करोड़ों यूजर्स का क्या होगा? यहां जानें कंपनी ने क्या कहा
क्या है फुल फॉर्म?Paytm का फुल फॉर्म पे थ्रू मोबाइल (pay through mobile) होता है. काफी समय से इस्तेमाल करने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं होती है. पेटीएम का इस्तेमाल खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद बढ़ा था.
क्या है हालिया संकट?हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर रोक का आदेश दिया गया था. ये आदेश नियमों के उल्लंघन के चलते आरबीआई की ओर से दिया गया है. PPBL को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया गया है. इससे कंपनी के शेयर भी प्रभावित हुए हैं.
Tags: Paytm, Paytm Mobile Wallet, Tech news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 19:39 IST