Sports
जो भी हूं, आपकी वजह से हूं… संन्यास के कुछ दिन बाद भारतीय क्रिकेटर ने मां को लेकर किया ऐसा पोस्ट कि…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न पूरे देश ने मनाया. जब टीम चैंपियन बनकर लौटी तो पहले दिल्ली और फिर मुंबई में उसका ऐतिहासिक स्वागत हुआ. इसके बाद जब क्रिकेटर अपने-अपने शहर लौटे तो वहां भी फैंस ने उनका जोर-शोर से इस्तकबाल किया. खिलाड़ियों ने भी अपनी जीत को अलग-अलग अंदाज में मनाया. रवींद्र जडेजा जैसे कुछ खिलाड़ियों ने इस जीत को अपनी मां को समर्पित किया.
रवींद्र जडेजा ने मंगलवार को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में जडेजा अपनी मां के साथ हैं. उन्होंने एक हाथ में ट्रॉफी थाम रखी है तो दूसरे हाथ से मां को पकड़ रखा है. जडेजा ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘ मैं मैदान पर जो भी करता हूं, वह आपको समर्पित है.’