Sports

ICC के पैसे कहां बर्बाद किए…रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का बड़ा मैच रद्द होने पर मचा बवाल, कैफ ने उठाए सवाल

Last Updated:February 25, 2025, 21:34 IST

Champions trophy Australia vs South Africa चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ. मोहम्मद कैफ ने PCB पर ICC के फंड का सही उपयोग न करने का आरोप लगाया. दोनों टीमों को एक-एक…और पढ़ेंICC के पैसे कहां बर्बाद हुए...रावलपिंडी में मैच रद्द होने पर मचा बवाल

मोहम्मद कैफ ऑस्ट्रेलिया -साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने पर भड़के

हाइलाइट्स

कैफ ने PCB पर फंड के सही उपयोग न करने का आरोप लगाया.बारिश के कारण साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच हुआ.दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहद अहम मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. रावलपिंडी में होने वाले मैच से पहले जब बारिश हुई तो ग्राउंड को पूरा नहीं ढंका गया. इसी वजह से बिना टॉस के ही मुकाबला रद्द करना पड़ा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ तौर पर पूछा आईसीसी से मिले पैसे को कहां खर्च किया गया.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच को बिना एक भी बॉल डाले रद्द करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच इस मैच में टॉस तक नहीं हो सका. स्थानीय समयानुसार शाम 5:15 बजे (भारतीय समयानुसार 5:45 बजे), मैच अधिकारियों ने खेल को रद्द करने का फैसला लिया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया. हालांकि बारिश लगातार हो रही थी और ग्राउंड स्टाफ को मैदान तैयार करने का मौका नहीं मिला. कैफ ने PCB पर सवाल उठाया क्योंकि पूरे मैदान को कवर नहीं किया गया था. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के फंड का सही उपयोग न करने का भी आरोप लगाया जो मेजबान देश को दिया जाता है.

कैफ ने X पर लिखा, “यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी का मैदान पूरी तरह से कवर नहीं किया गया. इतना महत्वपूर्ण मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है क्योंकि इस मुद्दे को किसी ने नहीं सुलझाया. क्या मेजबानों ने ICC के पैसे का सही उपयोग किया?”

It’s a shame that the Rawalpindi ground isn’t fully covered. Such an important match – SA vs Aus – might go down the drain because no one addressed this issue. Was the ICC money utilised wisely by hosts? pic.twitter.com/nPwthd1fji

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 25, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj