On his birthday, this IAS officer did such a thing that everyone is praising him

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 17:59 IST
Pali News: उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने अपने 40वें जन्मदिन पर पाली के बांगड़ अस्पताल में रक्तदान कर मनाया. इस अवसर पर आयोजित शिविर में 65 लोगों ने रक्तदान किया. कलेक्टर मेहता ने रक्तदान कर शिविर में ब्लड डोनेट …और पढ़ेंX
नामित मेहता जन्मदिवस
हाइलाइट्स
कलेक्टर नमित मेहता ने जन्मदिन पर रक्तदान किया.पाली के बांगड़ अस्पताल में 65 लोगों ने रक्तदान किया.रक्तदान शिविर में महिलाओं और युवतियों ने भी भाग लिया.
पाली. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने जन्मदिन को धूमधाम से मनाना चाहता है. लोग बड़ी-बड़ी पार्टियों के जरिए इसे सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन पाली शहर में एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला जब उदयपुर जिले के कलेक्टर और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नमित मेहता ने अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा किया जिसकी तारीफ पूरे राजस्थान में हो रही है.
40वें जन्मदिन के मौके पर बांगड़ अस्पताल में रक्तदानरक्तदान कर मनाया जन्मदिन उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता के 40वें जन्मदिन के अवसर पर पाली शहर के बांगड़ अस्पताल में जनसेवा सद्भावना समिति पाली की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में नमित मेहता सहित 65 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल थीं. ब्लड डोनेट करने वालों को कलेक्टर मेहता ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं का बढ़ाया हौसलापाली के जिला कलेक्टर के रूप में निभा चुके दायित्व आपको बता दें कि नमित मेहता पाली के जिला कलेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिला संयोजक सोहनलाल भाटी के अनुसार, उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता के 40वें जन्मदिन के अवसर पर यह शिविर आयोजित किया गया था. कलेक्टर मेहता ने रक्तदान कर शिविर में ब्लड डोनेट करने वाले अन्य युवाओं का हौसला भी बढ़ाया.
ये रहे मौजूदइस दौरान जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, डीएसओ पूजा सक्सेना, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जनसेवा सद्भावना समिति के अध्यक्ष राजकुमार मेड़तिया, राजेंद्र सुराणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी, रंगराज मेहता, मगराज संकलेचा, प्रवीण जांगिड़, दिलीप कुमावत, ईश्वर सिंह, सम्पतराज भंडारी, गोविंद मीणा, नूतन बाला कपिला, बांगड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ. हजारीमल चौधरी, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर मांगीलाल चौधरी, एडवोकेट विक्रम चांदनी, नारायण बालवंशी सहित कई लोग मौजूद रहे।
First Published :
February 25, 2025, 17:53 IST
homerajasthan
पाली डीएम ने अनोखे तरीके से मनाया अपना जन्मदिन, युवाओं के साथ किया ब्लड डोनेट