महादेवमय हुआ उदयपुर, निकाली गई भव्य शिव ज्योतिर्लिंग शोभायात्रा, 351 फीट का तिरंगा बना आकर्षण का केन्द्र

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 18:05 IST
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर उदयपुर शहर में भव्य शिव ज्योतिर्लिंग शोभायात्रा निकाली गई. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 351 फीट लंबा तिरंगा रहा. उदसपुर का नीलकंठ महादेव मंदिर ऐतिहासिक है. यहां म…और पढ़ेंX
तिरंगा यात्रा
हाइलाइट्स
उदयपुर में निकाली गई भव्य शिव ज्योतिर्लिंग शोभायात्रा.351 फीट लंबा तिरंगा बना आकर्षण का केंद्र.नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन.
उदयपुर. महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व उदयपुर में भव्य शिव ज्योतिर्लिंग शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 351 फीट लंबा तिरंगा रहा, जिसे भक्तों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ लहराया. इस शोभायात्रा में भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन कर भक्तों ने श्रद्धा प्रकट की. शोभायात्रा का आयोजन शिव दल द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए.
बैंड-बाजों और जयकारों के बीच यह शोभायात्रा उदयपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची. यह मंदिर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां मेवाड़ के वीर महाराणा प्रताप स्वयं पूजा-अर्चना किया करते थे. मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है और इसे विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है.
12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मिला अवसर
शिव दल के अध्यक्ष मनीष मेहता ने बताया कि हर वर्ष महाशिवरात्रि से पूर्व यह शोभायात्रा उन भक्तों के लिए निकाली जाती है, जो देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने में असमर्थ रहते हैं. इस भव्य आयोजन में भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों की झांकी प्रस्तुत की गई, जिससे भक्तों को अलौकिक अनुभव प्राप्त हुआ. शहर के शिव भक्तों ने इस शोभायात्रा में भाग लेकर महादेव के भजनों पर झूमते हुए शिवरात्रि का उत्सव मनाया. इस आयोजन ने शहर में भक्तिमय माहौल बना दिया, जिसमें शिव तांडव, हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के उद्घोष गूंजते रहे.
शहर में शिवरात्रि के दिन होगा भव्य आयोजन
नीलकंठ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है. भक्तगण सुबह से ही जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने के लिए मंदिर में उमड़ते हैं. यह मंदिर शिवभक्तों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल माना जाता है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. शिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर उदयपुर महादेवमय हो गया, और पूरे शहर में शिव भक्ति की धारा प्रवाहित होती रही.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 18:05 IST
homerajasthan
महादेवमय हुआ उदयपुर, निकाली गई भव्य शिव ज्योतिर्लिंग शोभायात्रा