शिखर धवन को ‘गब्बर’ उप नाम किसने दिया? इसके पीछे की क्या है वजह, जानिए सबकुछ
नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ियों के उप नाम हैं. यह नाम खिलाड़ी के व्यक्तित्व, शैली या ग्राउंड पर उनके व्यवहार को दर्शाते हैं. भारतीय क्रिकेट में भी कई खिलाड़ियों को उनके उप नाम से जाना जाता है. इन्हीं में से एक हैं शिखर धवन. टीम इंडिया के लेफ्ट हैंड ओपनर शिखर धवन साथी खिलाड़ियों के बीच ‘गब्बर’ के नाम से जाने जाते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मिलनसार क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड के सबसे फेमस खलनायकों में से एक के साथ कैसे जुड़ गया. धवन ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बताया था कि आखिर किसने उन्हें सबसे पहले इस उप नाम से बुलाया.
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से शनिवार (24 अगस्त) को संन्यास का ऐलान करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘ मैं रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहा था. तब मैं सिली प्वॉइंट पर फील्डिंग कर रहा था. जब विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी हुई तो टीम के साथी खिलाड़ी निराश होने लगे. तभी मैंने चिल्लाया, बहुत याराना है सुअर के बच्चों, इसके बाद सभी हंसने लगे. उस समय हमारे रणजी टीम के कोच विजय दहिया थे. उन्होंने वहीं से मेरा नाम गब्बर रख दिया. मेरा यह उप नाम इतना फेमस हो गया कि लोग अब मुझे इसी नाम से जानने लगे.’ धवन की जुबान पर उन दिनों शोले फिल्म के डायलॉग थे. मैच के दौरान वह शोले के विलेन गब्बर अमजद खान के डायलॉग ज्यादा बोलते थे. बल्लेबाजों की एकाग्रता को भंग करने के लिए वह शोले का यही डायलॉग खूब बोलते थे.
केएल राहुल ने ‘कॉफी विद करन’विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे स्कूल में भी कभी सजा नहीं मिली थी
बेटे के जन्म पर शाहीन अफरीदी का खास सेलिब्रेशन, मैदान पर हाथ से पालना बनाकर जताई खुशी, वीडियो हो रहा वायरल
शिखर ने गेंदबाजों को जमकर धोयाकहा जाता है कि एलीट एथलीट बनने के लिए थोड़ा स्वार्थी होना जरूरी होता है. लेकिन शिखर धवन कई शानदार उपलब्धियों से भरे अपने करियर के दौरान हमेशा परोपकारी खिलाड़ी बने रहे. उनका सकारात्मक दृष्टिकोण कभी कभी झुंझलाहट भरा लगता. पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने भाग्य के साथ समझौता करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. अपने करियर के शानदार दिनों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजों को असहाय साबित करते हुए अपनी बल्लेबाजी से उन्हें हैरान किया.
शिखर धवन का क्रिकेट करियरटेस्ट डेब्यू के दौरान उनका प्रदर्शन यादगार रहा. लेकिन धवन ने वनडे अंतरराष्ट्रीय में भी अपनी पहचान बनाई. जिसमें उन्होंने 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए. इसमें 17 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्होंने टेस्ट में 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए जिसमें सात शतक शामिल हैं. उनके टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत के बाद भारतीय क्रिकेट जगत और प्रशंसकों को उनसे और अधिक की उम्मीद थी. लेकिन धवन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान जो कुछ भी हासिल किया है उससे कभी कोई शिकायत नहीं की.
Tags: Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 22:12 IST