कौन हैं आवेज दरबार, रिश्ते में गौहर खान के हैं देवर, पिता हैं बॉलीवुड का बड़ा नाम

Last Updated:October 11, 2025, 20:01 IST
Bigg Boss 19 Current Contestants : बिग बॉस 19 में आवेज दरबार ने हिस्सा लिया, वे इस्माइल दरबार के बेटे और गौहर खान के देवर हैं. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कोरियोग्राफर आवेज का डांस स्टूडियो भी है.
ख़बरें फटाफट

Bigg Boss 19 Current Contestants : सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एक से एक धुरंधर कंटेस्टेंट नजर आए. कुछ टीवी से तो कुछ फिल्म जगत से. वहीं सोशल मीडिया के इंफ्लूएंसर को भी जगह मिली. ऐसा ही एक नाम है आवेज दरबार. जो एक बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. साथ ही सोशल मीडिया की दुनिया का भी बड़ा नाम है. आवेज दरबार की बिग बॉस 19 पारी शानदार रही हालांकि वह जल्द ही शो से बाहर भी हो गए. चलिए आज बताते हैं आखिर आवेज दरबार इतने फेमस क्यों हैं.
आवेज दरबार रिश्ते में गौहर खान के देवर हैं तो फेमस सेलिब्रिटी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह बिग बॉस 19 में अपनी गर्लफ्रेंड नगमा के साथ पहुंचे थे. पहले नगमा शो से बाहर हुईं और फिर वोटों की कमी के चलते आवेज दरबार का सफर भी शो से टूट गया.कौन हैं आवेज दरबार
आवेज दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के छोटे बेटे हैं. वह रिश्ते में बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान के देवर हैं. शो में भाभी गौहर आवेज को सपोर्ट करने भी पहुंची थीं. जहां उन्होंने अमल मलिक को फटकार लगाई थी. वहीं आवेज के बड़े भाई जैद दरबार हैं जो उनके साथ अक्सर नजर भी आते हैं.
क्यों फेमस हैं आवेज दरबार
आवेज दरबार सोशल मीडिया के चलते काफी पॉपुलर हुए. वह सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्हें टिकटॉक पर काफी प्यार मिला और फिर वह साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल भी लेकर आए. जहां उनकी डांस वीडियो देखने को मिलती है.
खुद का डांस स्टूडियो
आवेज दरबार ने भाई जैद दरबार और तेजल के साथ साल 2019 में अपना डांस स्टूडियो भी शुरू किया था. जिसका उद्घाटन संजय लीला भंसाली ने किया था. वहीं सोशल मीडिया पर भी आवेज दरबार अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं.
आवेज दरबार के पिता
संगीत की दुनिया में आवेद दरबार के पिता इस्माइल दरबार बड़ा नाम रहे हैं. वह फिल्म स्कोर कंपोजर, सिंगर, वायन वादक और संगीतकार हैं. हम दिल दे चुके सनम फिल्म के लिए वह नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. सूरत के रहने वाले इस्माइल ने देवदास, महबूबा, कांची, विष्णु से लेकर तेरा जादू चल गया जैसी फिल्मों के लिए म्यूजिक डायरेक्टर का काम किया है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 11, 2025, 20:01 IST
homeentertainment
आवेज दरबार: गौहर खान के देवर और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर के बेटे



