Multibagger Stock : बाजार में मंदी, लेकिन इन शेयरों ने लूटी महफिल, 6 महीनों में ही दे दिया 348% तक रिटर्न

Last Updated:October 11, 2025, 19:50 IST
Multibagger Stock : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और अमेरिकी टैरिफ की वजह से बेंचमार्क इंडेक्स पर दबाव बना हुआ है. भले ही शेयर बाजार में उथल-पुथल मची हो, लेकिन कुछ स्मॉलकैप शेयर छप्परफाड़ रिटर्न भी दे रहे हैं.
आज हम आपको ऐसे ही पांच मल्टीबैगर शेयरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने छह महीनों में ही 348 फीसदी तक रिटर्न दिया है. इन स्मॉलकैप शेयरों ने यह साबित कर दिया है कि अगर सही समय पर सही शेयर में पैसा लगाया जाए तो बाजार के बुरे दौर में भी जोरदार कमाई की जा सकती है.

पावर प्लांट्स और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री के लिए कैपिटल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems Ltd) के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 348% रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत ₹74.96 से बढ़कर ₹336 तक पहुंच गई. शुक्रवार को यह स्मॉलकैप शेयर 5% की तेजी के साथ ₹336 पर बंद हुआ.

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Stallion India Fluorochemicals Ltd) शेयर का नाम भी मल्टीबैगर शेयरों की सूची में शामिल हैं. इस शेयर ने छह महीने में 319% रिटर्न दिया. स्टॉक ₹72.88 से बढ़कर ₹306.05 तक पहुंच गया है. कंपनी रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस का बिजनेस करती है और ऑटोमोबाइल, फार्मा और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर्स को सेवाएं देती है.

क्यूपिड लिमिटेड (Cupid Ltd) ने पिछले छह महीनों में निवेशकों को 305 फीसदी रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. कंपनी यह कंपनी कॉन्ट्रासेप्टिव्स (गर्भनिरोधक उत्पाद), लुब्रिकेंट जैली और डायग्नोस्टिक किट्स बनाती है. छह महीने पहले क्यूपिड शेयर की कीमत ₹60.67 थी जो अब बढ़कर ₹246.20 हो गई है.

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स लिमिटेड (Quality Power Electrical Equipments Ltd) में भी पैसा लगाने वालों की पौ बारह पच्चीस हो गई है. छह महीनों में इस शेयर से निवेशकों ने 224% मुनाफा कूट लिया है. शेयर की कीमत ₹307.50 से बढ़कर ₹996.75 तक पहुंच गई. कंपनी पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन उपकरण बनाती है.

एएसएम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ASM Technologies Ltd) का शेयर भी मल्टीबैगर शेयर है. छह महीनों में इस शेयर ने 191% रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत ₹1,297.80 से बढ़कर ₹3,779.20 पर पहुंच गई है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 19:50 IST
homebusiness
बाजार में मंदी, लेकिन इन शेयरों ने लूटी महफिल, 6 महीनों में दिया 348% रिटर्न



