Sports

कौन है सुशीला मीणा? जिसकी तूफानी गेंदबाजी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, मास्टर ब्लास्टर को दिला रही दिग्गज बॉलर की याद

नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर 12 साल की लड़की की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं. सचिन ने राजस्थान के प्रताप गढ़ जिले के धरियावद तहसीन के गांव रामेर तलाब की रहने वाली सुशील मीणा की गेंदबाजी एक्शन को जहीर खान की तरह बताया है. सुशीला की गेंदबाजी करते वीडियो वायरल है जिसे सचिन ने भी देखा और उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड कर जहीर खान से पूछा है कि क्या उन्होंने इसे देखा है. बाएं हाथ से बॉलिंग कर रही सुशीला पूरी लय में गेंदबाजी कर रही हैं और उनकी गेंदबाजी एक्शन कुछ कुछ जहीर खान से मिलती जुलती है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो अपलोड कर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा!सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान. क्या आपने भी इसे देखा है.’बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं. सुशीला के पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं. पिता का नाम रतनलाल मीणा है जबकि मां शांति बाई मीणा हैं.

Vijay Hazare Trophy: 38 टीमें… 135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्यकुमार यादव, अब आएगा असली मजा

थैंक्यू दोस्त… 48 घंटे पहले किया रिटायरमेंट का ऐलान, क्या आर अश्विन मेलबर्न में कोहली के साथ बैटिंग करने जाएंगे

Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj