रोहित शर्मा के बाद कौन हो टी20 टीम का कप्तान? पूर्व सेलेक्टर ने लिया इन दो खिलाड़ियों का नाम, जानें कैसा है रिकॉर्ड
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. रोहित ने टीम इंडिया को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था. अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा के बाद टी20 टीम की कप्तानी कौन करेगा. इसके लिए पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर सबा करीम ने 2 नाम सजेस्ट किए हैं. सबा ने कहा है कि हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करने के लिए अच्छे विकल्प हैं.
सबा करीम ने कहा, “पहले तो हमें यह देखना पड़ेगा कि टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी कौन करेगा. रोहित शर्मा अब रिटायर हो चुके हैं. वो अब टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे. मुझे लगता है कि रोहित के बाद भारत के पास 2 विकल्प हैं. अगर हम देखें तो हार्दिक पंड्या कप्तान बनाए जा सकते हैं. क्योंकि वह विश्व कप के दौरान टी20 टीम के उपकप्तान भी थे. वह पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. मुझे लगता है कि दो साल बाद एक और टी20 विश्व कप के लिए तैयारी शुरू हो जानी चाहिए.”
डेविड वॉर्नर को नहीं मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका, ऑस्ट्रेलियाई चीफ सेलेक्टर ने किया कन्फर्म
सबा करीम ने आगे कहा,” दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं. क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में भारत के लिए कप्तानी की है. भारत ने वहां ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. साथ ही सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी भी की थी. तो इसलिए मुझे लगता है कि वे एक और ऑप्शन हो सकते हैं.”
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए अब तक 16 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों की जीत दिलाई है. एक मैच टाई हुआ है. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने अब तक 7 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 5 मैचों में जीत दिलाई है. दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़ों के अनुसार ये दोनों कप्तान टीम इंडिया के भविष्य के लिए एकदम सही है.
Tags: Hardik Pandya, Rohit sharma, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 19:57 IST