Rajasthan
Why did BJP lose in Karanpur… know the reason | क्यों हारी करणपुर में भाजपा …… जानिए कारण

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 12:11:42 pm
- मंत्री बनाने के बावजूद चुनाव हार गए सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी
क्यों हारी करणपुर में भाजपा …… जानिए कारण
श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को जिताने के लिए भाजपा ने उन्हें मंत्री बना दिया। आचार संहिता लागू थी, लेकिन नियम कायदों का हवाला देकर टीटी को मंत्री पद की शपथ दिलवा दी गई। इसके बावजूद भाजपा उन्हेें जिताने में नाकामयाब रही। अब हर तरफ एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या कारण रहे कि टीटी को मंत्री बनाने के बावजूद वे चुनाव हार गए। इस बारे में स्थानीय नेताओं ने कई कारण बताए। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्या कारण रहे कि कांग्रेस चुनाव जीत गई और भाजपा चुनाव हार गई।