Sports
रोहित-विराट पर क्यों बरस पड़े भारत से आए कई फैंस ?
December 11, 2024, 20:04 ISTcricket NEWS18HINDI
ब्रिसबेन. एडीलेड में पिंक बॉल टेस्ट में हारने के बाद टीम इंडिया गाबा टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच चुकी है पर फैंस अभी तक 7 सेशन में मिली हार को नहीं भुला पाए हैं. कुछ फैंस तो भारत के दिग्गज बल्लबाजों का पूरा लेखा जोखा लेकर ले कर हिंदुस्तान से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और जमकर अपना गुस्सा स्टार खिलाड़ियों पर उतारा. फैंस को उम्मीद है कि बल्लेबाज गाबा में रन बनाने की पूरी कोशिश करेगें.