WI vs SA T20: लगातार दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को धोया, सीरीज निकल गई हाथ से
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 सीरीज में गजब का खेल दिखाया है. पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरे मैच में भी मेजबान टीम ने जीत दर्ज की. 30 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम करते हुए वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली. आखिरी मुकाबले का असर सीरीज के नतीजे पर नहीं पड़ेगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गया.
टेस्ट सीरीज में हार के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने टी20 में जोरदार वापसी की और लगातार दो मुकाबले में जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप के 41 और कप्तान रोवमैन पॉवेल के 35 रन की बदौलत 6 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिर में आकर 29 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
An emphatic series win for the #MenInMaroon taking it with precision bowling in the clutch #WIvSA #T20Fest pic.twitter.com/VeOmZgd92x
— Windies Cricket (@windiescricket) August 25, 2024