Sports
क्या आउट आफ फार्म कप्तान के बिना खेलेगी टीम इंडिया ?
December 23, 2024, 05:58 ISTcricket NEWS18HINDI
मेलबर्न.बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए लगातार दो दिन भारतीय टीम ने अभ्यास किया और इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए. कप्तान रोहित और आकाशदीप समेत केएल राहुल को कुछ गेंदें नेट्स पर लगी. पर अच्छी खबर ये है कि तीनों 25 दिसंबर को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगें यानि टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ अगले अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर उतरेगी.