‘तुम शर्मिंदा महसूस करोगे’, क्या हरभजन सिंह की एक सलाह ने बदल दी विराट कोहली की किस्मत?

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) बेशक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं. विराट भारत के लिए कई मैच जिताउ पारियां खेल चुके हैं. विराट एक बार वेस्टइंडीज में थे और अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी परेशान थे. तब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें कहा था कि अगर वह 10000 रन नहीं बना पाए तो खुद में शर्मिंदा महसूस करेंगे. इस बात का खुलासा हरभजन सिंह ने खुद एक पॉडकास्ट में किया है.
तरुवर कोहली के साथ पॉडकास्ट में हरभजन ने खुलासा किया कि विराट कोहली की पहली टेस्ट सीरीज के बाद, उनका खुद पर से भरोसा उठ गया था. हरभजन ने कहा, “अगर मैं आपको उनके टेस्ट क्रिकेट के बारे में कुछ बताऊं, तो शुरुआत में हम वेस्टइंडीज में थे. उस दौरे पर, फिडेल एडवर्ड्स (पूर्व वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज) ने उन्हें बहुत परेशान किया था. उन्हें शायद एलबीडब्ल्यू या शॉर्ट बॉल पर आउट कर दिया था. वह बार-बार आउट हो रहे थे, इसलिए वह बहुत निराश थे.”
Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड
हरभजन ने आगे कहा, ” विराट को खुद पर संदेह था, उसने पूछा कि ‘क्या मैं अच्छा हूं?’ मैंने उससे कहा ‘अगर तुम 10000 रन नहीं बना पाए तो तुम खुद को शर्मिंदा करोगे. तुम्हारे पास टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने की क्षमता है और अगर तुम नहीं बना पाए तो यह तुम्हारी गलती होगी. लेकिन उसके बाद, विराट कोहली ने जो किया वह सबसे अलग है.”
विराट आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आज वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 से ज्यादा, वनडे में 13000 से ज्यादा और टी20 में 4000 से अधिक रन बना चुके हैं. विराट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 80 शतक लगा चुके हैं. वनडे में उनके नाम 50 शतक हैं, टेस्ट में 29 तो वहीं, टी20 में एकमात्र शतक उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया है.
Tags: Harbhajan singh, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:52 IST