मंधाना-रेणुका के तूफान में उड़ा विंडीज… गिरते पड़ते छुआ 100 का आंकड़ा, कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत
नई दिल्ली. भारत ने महिला क्रिकेट वनडे सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है.वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने विंडीज को 211 रन से हरा दिया. भारतीय टीम की वनडे में यह विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. जबकि ओवरऑल में 50 ओवर के क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया की इस जीत में अनुभवी ओपनर स्मृति मंधाना का बल्लेबाजी में अहम योगदान रहा वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने कमाल कर दिया. मंधाना ने 91 रन की पारी खेली वहीं रेणुका ने 5 विकेट लेकर विंडीज की कमर तोड़ दी. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई. भारत ने 9 विकेट पर 314 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 26.2 ओवर में 103 रन पर आउट कर इस टीम के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड रनों के अंतर से जीत दर्ज कर ली.
भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लेचर ने नाबाद 24 जबकि शीमैन कैम्पबेल ने 21 रन का योगदान दिया. जबकि प्रिया मिश्रा को दो सफलता मिली. टिटास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज ने लिए नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आयी एफी फ्लेचर के नाबाद 24 रन के योगदान से रनों का शतक पूरा किया. टीम के लिए उनके अलावा सिर्फ शेमेन कैम्पबेल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर सकी.
मंधाना के 91 रन के दम पर भारत ने 314 का स्कोर खड़ा कियाइससे पहले, ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की 91 रन की पारी से भारत ने पहले वनडे में 9 विकेट पर 314 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. शानदार लय में चल रही मंधाना की लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी20 और वनडे) है. उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौके लगाने के साथ अपना पदार्पण वनडे खेल रही प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ 110 रन की साझेदारी में ज्यादातर रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), रिचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाए जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया.
टीम के लिए बोझ बना ये ओपनर… लगातार 3 पारियों में जीरो पर हुआ आउट, मुश्किल में करियर
जिसे दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका गया…उसने लगातार 4 चौके जड़ दिए, ताबड़तोड़ फिफ्टी बनाकर विरोधी टीम से छीन ली जीत
डेब्यू मैच में छायीं प्रतिकाभारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना का साथ देने के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया. इस क्रम में रविवार को दिल्ली की खिलाड़ी प्रतिका को मौका मिला. उन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस 24 साल की खिलाड़ी को 10वें ओवर में जीवनदान भी मिला. वह उस समय तीन रन पर बल्लेबाजी कर रही थी. उन्होंने अपनी पारी के चारों चौके लेग साइड में जड़े. प्रतिका जहां तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रही थी वहीं दूसरे छोर से मंधाना ने अपने शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट से दर्शकों का मनोरंजन किया.
हरमनप्रीत के क्रीज पर आने के बाद भारतीय पारी ने रफ्तार पकड़ीभारतीय पारी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर आने के बाद रफ्तार पकड़ी. वह तीन चौके और एक छक्का लगाकर तेजी से रन जुटा रही थी लेकिन रिचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गई. रिचा और जेमिमा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा. जेमिमा ने तीन चौके और छक्का तो वहीं रिचा ने चार चौके और एक छक्का के साथ अपने आक्रामक तेवर दिखाए.वेस्टइंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए. भारतीय टीम आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी से विकेट गंवाने के कारण तेजी से रन नहीं बना सकी. टीम ने आखिरी तीन ओवर में केवल 20 रन बनाए और चार विकेट गवांए जिसमें से 3 विकेट जेम्स के नाम रहे.
Tags: Harmanpreet kaur, India vs west indies, Renuka Singh, Smriti mandhana, Women cricket
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 20:10 IST