Women’s Asia Cup: कप्तान का रिकॉर्डतोड़ शतक, मलेशिया 40 रन पर ढेर, बड़ी जीत के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल में

नई दिल्ली. श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में मेजबान टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए मलेशिया के खिलाफ 144 रन की बड़ी जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चमारी अट्टापट्टू की तूफानी सेंचुरी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम महज 40 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले लीग मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था.
महिला एशिया कप में सोमवार को मलेशिया के खिलाफ खेलने उतरी मेजबान श्रीलंका ने गजब का खेल दिखाया. एशिया कप टी20 के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए सनसनी मची दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को महज 5 रन पर पहला झटका लगा था लेकिन इसके बाद आकर कप्तान ने नाबाद 119 रन की तूफानी पारी खेल मैच का नक्शा बदल दिया.
MASSIVE WIN for our Lionesses! We’ve crushed Malaysia by 144 runs and secured our spot in the #WomensAsiaCup2024 semi-finals!
This is SL’s biggest-ever Women’s T20I win by the margin of runs! #GoLionesses
This team is on FIRE! pic.twitter.com/EcKr7ZO3tI
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 22, 2024