World Cup इतिहास में साउथ अफ्रीका 5वीं बार बड़े उलटफेर का शिकार, कौन है सबसे बड़ा ‘दुश्मन’? लिस्ट में 3 टीमें
हाइलाइट्स
नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ किया बड़ा उलटफेर.
साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में हार मिली.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पहले हफ्ते रिकॉर्ड्स का बोलबाला रहा तो दूसरे हफ्ते रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. यहां रिकॉर्ड्स के साथ दो बड़े उलफेर देखने को मिले जिन्होंने वर्ल्ड कप में चार चांद लगा दिए हैं. पहले अफगानिस्तान ने चैंपियन टीम इंग्लैंड को धूल चटा दी, इसके बाद नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के पुराने जख्म पर चोट दे दी. वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका की टीम 5वीं बार इस बड़े उलटफेर का शिकार हुई है.
पहले बात करें मुकाबले की, जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को देखते ही देखते रौंद दिया. साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद कप्तान एडवर्ड्स ने 78 रन की शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 43 ओवर में 246 रन तक पहुंचा दिया. जवाबी कार्यवाही में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 200 रन के अंदर समेट दिया और टी20 वर्ल्ड कप में दिए घाव पर फिर से चोट दे दी. नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने डि कॉक, मिलर, क्लासेन जैसी शक्तियां फेल नजर आईं. टीम की तरफ से 5 गेंदबाजों के खाते विकेट्स आए. जिसमें से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट झटके जबकि कोलिन एकरमैन ने 1 और ने 3 विकेट अपने नाम किए.
नीदरलैंड और बांग्लादेश सबसे बड़े ‘दुश्मन’
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमें काल बनकर सामने आई हैं. बांग्लादेश ने 2007 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 67 और 21 रन से करारी मात दी थी. वहीं, अब नीदरलैंड ने भी साउथ अफ्रीका को डबल डोज दे दिया है. पिछले साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से मात देकर ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया था. अब दूसरी बार नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 38 रन से रौंदा है.
3 दिन में वर्ल्ड कप में 2 बड़े उलटफेर, पहले अफगानिस्तान अब नीदरलैंड्स का चमत्कार, साउथ अफ्रीका हुई पस्त
वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के साथ हुए 5 बड़े उलटफेर
1. जिम्बॉब्वे से 1999 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 48 रन से हारा
2. बांग्लादेश से 2007 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 67 रन से हारा
3. बांग्लादेश से 2019 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 21 रन से हारा
4. नीदरलैंड्स से 2022 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 13 रन से हारा
5. नीदरलैंड्स से 2023 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका 38 रन से हारा
.
Tags: Netherlands, South africa, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 23:26 IST