Sports
world cup 2023 teams preferring to chase the target after winning the toss on indian pitches | वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचों पर टॉस जीत कर लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रहीं टीमें

नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 08:10:31 am
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें अधिकतर टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले फिल्डिंग चुनी है। हालांकि इनमें से कुछ टीमों को नुकसान भी हुआ है। पेश है इसी आधार पर ये रिपोर्ट।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय पिचों पर टॉस जीत कर लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रहीं टीमें।
भारत में आयोजित आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने परवान पर है, सोमवार तक खेले 14 मैचों में कई रेकॉर्ड बने और टूटे हैं। इस बीच एक बात जो सभी टीमों में कॉमन दिखी है वह है कि ज्यादातर टीमें टॉस जीतने के बाद यहां लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर रही हैं। हालांकि इनमें से कुछ टीमों को अपने इस फैसले का नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन ज्यादातर टीमों की यह रणनीति कामयाब रही है। आइए नजर डालते हैं विश्व कप के अब तक के सफर पर…