Sports
world cup final 2023 sa coach rob statement goes viral | अफ्रीकन कोच पर भड़के लोग, सबूत देकर बोले- इंडिया नहीं, अफ्रीका के मैच का रिजल्ट तय था

कोलकाताPublished: Nov 17, 2023 06:54:12 pm
वर्ल्ड कप फाइनल पर न देखने की भविष्यवाणी करके अफ्रीकन कोच रॉब वाल्टर बुरे फंस गए हैं। अब लोग उन्हें ढेर सारी तस्वीरें और कमेंट कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीकन कोच रॉब वाल्टर को ट्विटर यूजर आड़े हाथों ले रहे हैं। कई यूजर्स ने तो उन्हें 34 साल पुरानी तस्वीर दिखाकर पूछ रहे हैं कि ये क्या है। दरअसल ये सब तब शुरू हुआ जब रॉब वॉल्टर ने कहा कि वो वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच नहीं देखेंगे। क्योंकि उन्हें लगता है इस मैच को इंडिया ही जीतेगी।