Tere Ishq Mein Movie review Dhanush-Kriti acting so good fans said after first day first show

Last Updated:November 28, 2025, 15:03 IST
Tere Ishq Main Movie Review: मूवी देखने आए ऋषभ ने बताया कि यह मूवी बहुत अच्छी है और सभी को देखना भी चाहिए. यह एक लव स्टोरी मूवी है, जिसमें बनारस के घाट के अलावा और भी कई चीजों को दिखाया गया है.
वाराणसी: बॉलीवुड एक्टर कृति सेनन और साउथ के स्टार धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. वाराणसी में भी इस मूवी के रिलीज होने के साथ सिनेमाघरों में भीड़ है. वाराणसी के अलग-अलग मल्टीप्लेक्स में युवा एक मूवी का फर्स्ट शो देखने पहुंचे. आईपी विजया, आईपी सिगरा, जेएचवी मॉल, पीडीआर और केसीएम में अच्छी खासी भीड़ दिखी. इस मूवी को देखने के बाद फैन्स के मिला जुला रिएक्शन भी सामने आया.
मूवी देखने आए ऋषभ ने बताया कि यह मूवी बहुत अच्छी है और सभी को देखना भी चाहिए. यह एक लव स्टोरी मूवी है, जिसमें बनारस के घाट के अलावा और भी कई चीजों को दिखाया गया है. यह पिक्चर रांझणा से भी थोड़ा मिलता जुलता है. ओवर ऑल यह मूवी फूल पैसा वसूल मूवी है.एक और दर्शक प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि मूवी अच्छी है और लोग दोस्तों के साथ इसे देख सकतें है. इस मूवी में सबसे ज्यादा अच्छी है धनुष की एक्टिंग थी उसे ही देखने के लिए लोग आ रहें हैं.
धनुष की एक्टिंग अच्छीफिल्म देखने आए एक और फैन आदर्श ने बताया कि मूवी की लव स्टोरी काफी अच्छी थी. इस लव स्टोरी में धोखा और उसके बाद कुछ बन जाना ये सबसे बेहतर लगा. बाकी ओवरऑल देखें तो यह मूवी बहुत खास नहीं थी, लेकिन इस मूवी में धनुष की एक्टिंग सबसे ज्यादा अच्छी थी.जैसी उम्मीद वैसा दिखा नहीं…अरविंद ने बताया कि ‘तेरे इश्क में’ मूवी जैसा सोचा था वैसा नहीं है. इस मूवी को एवरेज से भी कम कह सकते हैं. शुरुआती 1 घंटे तो ठीक था, लेकिन उसके बाद इस मूवी में बहुत लॉजिक नहीं दिख रहा था. बस कुछ भी दिखा रहें ऐसा फील हो रहा था, हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो पिक्चर ठीक ही थी. बहुत अच्छा था ऐसा कह नहीं सकतें.वहीं संदीप ने बताया जैसी उम्मीद थी इस मूवी में धनुष से वैसा दिखा नहीं. हालांकि टाइम पास के लिए मूवी को देखा जा सकता है. 10 में से इस मूवी को 5 नम्बर दें सकते हैं.वाराणसी में किया था प्रमोशनबता दें कि इस मूवी में बनारस के घाट को भी दिखाया गया है.मूवी के रिलीज होने से पहले ही एक्टर कृति सेनन और धनुष वाराणसी में फिल्म के प्रमोशन के लिए आये थे. यहां उन्होंने फैन्स से बातचीत भी की थी. इसके अलावा गंगा आरती में शामिल होकर दोनो ने मां गंगा का आशीर्वाद भी लिया था. इस दौरान उन्होंने नाव से गंगा घाट को भी निहारा था.
About the AuthorPratik Shekhar
Pratik Shekhar is leading the entertainment section in Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
November 28, 2025, 14:55 IST
homeuttar-pradesh
Public Review: धनुष-कृति की मूवी को लेकर क्या कहती है ‘वाराणसी’ की पब्लिक?



