WTC Final Scenarios: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ होने का फायदा किसे मिला, कितना बदला पॉइंट टेबल
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ खत्म हो गया. यह मैच बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ. मैच के आखिरी दिनlसिर्फ 24.1 ओवर का खेल हुआ. इसके बाद दोनों टीमें ड्रॉ के लिए राजी हो गईं. मैच में तकरीबन 200 ओवर का खेल ही हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में भारत ने 260 रन बनाए. इस मुकाबले के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में दोनों ही टीमों के अंक (PCT) घट गए हैं. इस मुकाबले के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर बने हुए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिहाज से बेहद अहम है. इसके हर मैच के बाद डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में बदलाव आ रहा है. एक हार या जीत टीमों की रैंकिंग बदल दे रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में ना कोई टीम जीती और ना ही हारी. इसके चलते पॉइंट टेबल में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमें अपनी पहली वाली रैंकिंग में कायम हैं. हालांकि, दोनों के अंक जरूर कम हो गए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट ड्रॉ होने से पहले दक्षिण अफ्रीका (63.33) डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर था. वह अब भी 63.33 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी और भारत की तीसरी रैंकिंग बनी हुई है. हालांकि, मैच ड्रॉ होने से ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट 60.71 से घटकर 58.89 रह गए हैं. भारत के पॉइंट 57.29 से कम होकर 55.88 हो गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा अब सिर्फ श्रीलंका ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में शामिल हैं. श्रीलंका 45.45 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर है. लेकिन उसे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका इस सीरीज के दोनों मैच जीत लेता है तो उसके 53.85 पॉइंट हो जाएंगे.
डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल (टॉप-5)रैंकिंग टीम पॉइंट1.द. अफ्रीका63.332.ऑस्ट्रेलिया58.893.भारत55.884.न्यूजीलैंड48.215.इंग्लैंड45.45
न्यूजीलैंड (48.21) ने एक दिन पहले ही इंग्लैंड को 423 रन से हराया था. कीवी टीम इस जीत की बदौलत पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है. लेकिन इतने कम अंक के साथ कोई भी टीम फाइनल नहीं खेल सकती. न्यूजीलैंड के साथ-साथ इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी फाइनल की रेस से बाहर हैं.
Tags: Brisbane Test, India vs Australia, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 11:13 IST