Sports

93 रन पर नाबाद रहे यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल की वजह से नहीं पूरा कर पाए शतक, चाहते हो आराम से होती सेंचुरी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार तीन जीत के साथ ही अजेय बढ़त बना ली. पहला मैच हारने के बाद भारत ने यह तीनों जीत दर्ज की है. चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 153 रन से लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किए और 10 विकेट की दमदार जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाया. इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जैसी पारी खेली उससे फैंस नाखुश हैं. दरअसर उनकी वजह से यशस्वी जायसवाल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज विवादों में आ गया है. पहला मैच गंवाने के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया. चौथे टी20 में जिम्बाब्वे ने 7 विकेट पर 152 रन बनाया था जिसके जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की. यशस्वी जायसवाल 93 जबकि शुभमन गिल 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस मैच में यशस्वी जायसवाल आराम से शतक बना लेते लेकिन कप्तान गिल ने उनका इसका मौका देने की जगह पर खुद ही बड़े बड़े शॉट लगाकर मैच खत्म कर दिया.यशस्वी का शतक आराम से हो जाताजिम्बाब्वे से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 13 ओवर के बाद 128 रन बनाए थे. भारत को जीत के लिए 25 रन की जरूरत थी और यशस्वी जायसवाल 83 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. शतक पूरा करने के लिए उनको 17 रन की जरूरत थी. कप्तान शुभमन गिल 41 रन रन पर बल्लेबाज कर रहे थे. उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की और इसके बाद तेजी के खेलते हुए मैच खत्म कर दिया. अगर वो चाहते तो आराम से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी को शतक पूरा करने का मौका देते.

Shubman Gill is literally the most insecure player I ever saw. India needed 25 Runs and Yashasvi Jaiswal was batting on 83 and it was easy hundred for him, but insecure Gill had other plans #INDvsZIM pic.twitter.com/YUXgi1lZWC

— Sujeet_Gupta45 (@sujeet_gupta45) July 13, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj