The farmers staged a sit-in | किसानों ने दिया धरना
जयपुरPublished: Jun 27, 2023 09:02:46 pm
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में मंगलवार को दूदू तहसील में मौजमाबाद उपखंड के किसानों ने एक दिवसीय धरना देकर सत्याग्रह किया।
किसानों ने दिया धरना
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में मंगलवार को दूदू तहसील में मौजमाबाद उपखंड के किसानों ने एक दिवसीय धरना देकर सत्याग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत व्याप्त विसंगतियों को दूर कर किसानों को बीमा क्लेम दिए जाने और १११ किसानों के बकाया १२ करोड़ रुपए की वसूली किए जाने की मांग की। अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के ओएसडी ललित कुमार को ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रामस्वरूप निठारवाल, के एस राजावत, कैलाश चौधरी, एडवोकेट रणजीत सिंह शामिल थे। जाट ने कहा कि दूदू, मौजमाबाद उपखंड के किसानों ने मंूंग,चना और सरसों की फसल कृषि उपज मंडी में अनुज्ञाधारी फर्मों को बेची थी जिसकी लगभग १२ करोड़ रुपए की राशि व्यापारियों ने किसानों को अब तक नहीं दी। कई व्यापारी यह राशि हड़प कर बाहर भाग गए।इस संबंध में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।धरने में प्रदेश महामंत्री जगदीश नारायण खुडियालाप्रदेश मंत्री बत्ती लाल बेरवा जिला महामंत्री नंदलाल मीणा युवा प्रदेश महामंत्री पिंटू यादव शिक्षाविद् प्रोफेसर गोपाल मोदानी, दूदू तहसील के उपाध्यक्ष राम किशोर दाधीच सहित अनेक किसानों ने भाग लिया।