क्या रविंद्र सिंह भाटी वापस लेंगे नामांकन…? भाजपा-कांग्रेस के इस सीट से छूट रहे पसीने | Ravindra Singh Bhati withdraw nomination from Barmer?

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए गुरुवार को अंतिम दिन था। पहले भाजपा की ओर से नामांकन रैली हुई। इस रैली में भाजपा ने जितनी भीड़ जुटाई थी, उसके मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी की 3 अप्रेल को हुई रैली में भीड़ पहुंचने से कांग्रेस उत्साहित थी।
कौन हैं रविंद्र सिंह भाटी के सगे भाई…क्या भाई की तर्ज पर लड़ेंगे कभी चुनाव?
भाटी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार को नामांकन सभा और रैली में भारी भीड़ जुटा कर बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर दिया है। रविंद्र सिंह भाटी ने इस नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार उनके ऊपर किया जा रहे हम लोग को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि वे लोग खुद के गिरेबान में झांक कर देखा और फिर दूसरों पर आरोप लगाए वे लोग लंबे समय से सत्ता में है उन लोगों ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए क्या काम किया।
रविंद्र सिंह भाटी के खास दोस्त ने भाजपा की ज्वॉइन… बाड़मेर में BJP का नया गेम प्लान आया सामने
बाड़मेर में भाजपा की स्थिति कमजोर!
राजनितिक विश्लेषकों का कहना है कि देश की पश्चिमी सरहद पर मोदी के मिशन 25 को झटका लग सकता है या कहे कि राजस्थान में भाजपा के मिशन 25 के लक्ष्य प्राप्ति में बांधा मंत्री कैलाश चौधरी स्वयं बन रहे है। अगर कल ही चुनाव हो जाए तो त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा तीसरे नंबर पर रहेगी। टककर की स्थिति कांग्रेस के उम्मेदाराम व निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच रहेगी।