दिल्ली के ये अफसर मंत्री अपनी जेब में हैं… तुम तो काम बोलो… सब हो जाएगा | Big case of cheating in the name of ministers and officers,

सरकारी नौकरी लगाने और दिल्ली में सरकार में कई बड़े अधिकारियों व मंत्रियों से जान पहचान होने का हवाला दिया।
जयपुर
Published: December 17, 2021 11:54:36 am
जयपुर
राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 1 करोड़ 3 लाख रुपए की ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगी के इस संबंध में झुंझुनू निवासी कायम सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वर्ष 2019 में परिवादी की मुलाकात अजीत प्रताप सिंह नामक व्यक्ति से हुई, जिसने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों की सरकारी नौकरी लगाने और दिल्ली में सरकार में कई बड़े अधिकारियों व मंत्रियों से जान पहचान होने का हवाला दिया। इसके बाद अजीज ने परिवादी को सिंधी कैंप स्थित चंद्रगुप्त होटल के सामने मिलने के लिए बुलाया। जहां पर अजीत ने परिवादी की मुलाकात सोनम सिंह, राजेश और गजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से करवाई। इन सभी ने कुछ राजनेताओं व बड़ी हस्तियों के साथ अपनी फोटो परिवादी को दिखाकर उसका विश्वास जीत लिया। साथ ही विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर परिवादी, उसके परिचित और परिचितों के जानकार से कुल 1 करोड़ 3 लाख रुपए हड़प लिए।

आरोपियों ने परिवादी के कुछ जानकारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमादिए। जब पीड़ित नौकरी करने के लिए दिल्ली पहुंचे तब उन्हें नियुक्ति पत्र के फर्जी होने व उनके साथ हुई ठगी का पता चला। ठगी का शिकार होने के बाद जब परिवादी ने आरोपियों से संपर्क कर राशि वापस लौटाने के लिए कहा तो आरोपियों ने कुछ महीने की मोहलत मांगी और कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करते हुए पूरी राशि लौटाने का आश्वासन दिया।
कई महीने बीत जाने के बाद भी जब आरोपियों ने राशि वापस नहीं लौटाई तो परिवादी ने फिर से आरोपियों से संपर्क किया और आरोपियों ने राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने सिंधी कैंप थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अगली खबर