पाकिस्तानी क्रिकेटर की ख्वाहिश- बायोपिक में ब्रैड पिट निभाएं उनका किरदार, फैंस ने किया बुरी तरह ट्रोल
नई दिल्ली. अहमद शहजाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं. पिछली बार 2019 में वो श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में हुए टी20 मुकाबले में खेले थे. इसके बाद से खराब फॉर्म और युवा टीम तैयार करने की पाकिस्तानी सेलेक्टर्स की सोच के कारण शहजाद के लिए पाकिस्तान टीम के दरवाजे नहीं खुले. हालांकि, इसके बावजूद वो अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान टीम से बाहर किए जाने को लेकर पूर्व तेज गेंदबाद वकार युनूस पर आरोप लगाए थे. अब शहजाद ने अपने एक और बयान से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वो चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में बॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट उनका किरदार निभाएं.
शहजाद अहमद ने पाकिस्तानी पत्रकार सैयद हुसैनी के साथ इंटरव्यू के दौरान अपनी इस दिली ख्वाहिश का जिक्र किया. हुसैनी ने शहजाद से पूछा, कौन सा एक्टर आपके हिसाब से अहमद शहजाद के किरदार को अच्छे से निभा सकता है. इस पर इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तपाक से कहा- “ब्रैड पिट”. यह सुनते ही पत्रकार हुसैनी की भी हंसी फूट पड़ी और वो भी जोर-जोर से हंसने लगे.
Brad Pitt ko rehnay den ,agar Kisi ne aap ki biopic bananay ki ghalti karnay Ka Socha bhi to John rembo is the best choice. Don’t act so pricey. And plz Ahmed shehzad “think before you leap”
— Shona (@Real_Shona) July 9, 2022
शहजाद को अपनी इस ख्वाहिश के लिए ट्रोल होना पड़ा. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- “क्या अहमद शहजाद ब्रैड पिट की फिस अफोर्ड कर पाएंगे? ऐसे ही एक अन्य यूजर ने लिखा- “ब्रैड पिट जानता भी होगा अहमद शहजाद को”.
भारत को कोसने वाला पाकिस्तानी दिग्गज भी हुआ टीम इंडिया का मुरीद, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
शहजाद ने 150 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले
शहजाद ने अप्रैल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में हुए वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. एक महीने बाद ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू भी किया. इसके 4 साल बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला. शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट में 40.91 की औसत से 982 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने 81 वनडे में 2605 और 59 टी20 में 1471 रन बनाए हैं. शहजाद ने वनडे में 6 शतक ठोके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Pakistan, Pakistan cricket
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 14:22 IST