पूर्व विकेटकीपर ने बंद कर दिए केएल राहुल के दरवाजे, टेस्ट में मौका दिए जाने पर सवाल, कहा- जो रणजी ट्रॉफी में…
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को अहम माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पहले कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी सीरीज होने वाली है. टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका को उसके घर पर किसी भी टेस्ट सीरीज में नहीं हराया. टीम इंडिया के लिए इस मैच में विकेटकीपिंग कौन करेगा यह सवाल है. पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल को यह मौका ना दिए जाने की बात कही है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाने वाला है यह सवाल है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने जो इशारा दिया है उसके मुताबिक केएल राहुल को वह पहली पसंद मान रहे हैं. ऐसे में टीम के लिए यह भूमिका निभाने वाले केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना मुश्किल लग रहा है.
पूर्व विकेटकीपर ने दिया सुझाव
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक विकेटकीपिंग करने वाले पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया को पहले टेस्ट में विकेटकीपर के चयन पर सलाह दी है. पूर्व विकेटकीपर ने लिखा, “भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में विकेटकीपर उसे होना चाहिए जो लगातार रणजी ट्रॉफी या फर्स्टक्लास में यह जिम्मेदारी निभा रहा हो”. पार्थिव की इस बात से साफ है कि वह केएल राहुल की जगह पर केएस भरत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में विकेटकीपर के तौर पर देखना चाहते हैं.
भारत की संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
.
Tags: India vs South Africa, KL Rahul, Parthiv patel
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 18:43 IST