बड़ा फैसला! एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने पर BCCI राजी, पहले मैच में मौजूद होंगे रोजर बिन्नी: Report

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को लेकर शुक्रवार 25 अगस्त को ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने पीसीबी द्वारा पाकिस्तान में एशिया कप के उद्घाटन मैच देखने पर हामी भर दी है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान की तरफ से मिले न्योते को स्वीकार कर लिया है.
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. श्रीलंका के साथ मिलकर पाकिस्तान टूर्नामेंट का आयोजन करने पर राजी हुआ है. भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका को टूर्नामेंट का सह मेजबान बनाया है. पाकिस्तान को 13 में से 4 मुकाबलों की मेजबानी दी गई है जबकि बाकि सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.
बीसीसीआई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से लाहौर में आकर उद्घाटन मैच देखने का न्योता दिया गया था. आधिकारिक तौर पर दिए गए इस न्योते को बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एशिया कप का पहला मुकाबला देखने लाहौर जा सकते हैं.
.
Tags: Asia cup, Rajeev Shukla, Roger Binny
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 22:27 IST