बैंक लूट के दौरान गोली लगने वाले कर्मचारी नरेंद्र सिंह को किया गया डिस्चार्ज | Bank robbery case: Employee Narendra Singh discharged

लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ प्रशांत गर्ग ने बताया की मरीज के आने बाद हमने देखा की उनके पेट व छॉती में गोलियॉ लगी है और बहुत ज्यादा खूंन निकल रहा है व उनको सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है। इन सबको देखकर हॉस्पिटल की ईमरजेंसी टीम ने उनके लाईफ सेविंग मेजर्स पर लिया व सीटी स्केन के साथ कुछ जरुरी जॉचें करवाई व उनको खूंन चढाया गया। सीटी स्केन से पता चला की उनकी बडी ऑत व किडनी डेमेंज हो गई व साथ ही में डायफ्रम फेफडे की झिल्ली भी फट गई है। टीम के द्वारा आगे ऑपरेशन करके बडी ऑत व डायफ्राम को रिपेयर किया गया व किडनी में गोली लगने के कारण एक किडनी को निकाला गया। डिस्चार्ज के दौरान अस्पताल प्रशासन की ओर से नरेंद्र सिंह का स्वागत और सम्मान किया गया।
अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक लूट की घटना को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान बदमाशों ने उन पर तीन बार फायरिंग की। जिसमें वह घायल हो गए। इस दौरान नरेंद्र सिंह के बेटे ने कहा कि वह भी अपने पापा की तरह काम करना चाहता है। वह एयरफोर्स में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है।