राजस्थान में यहां सुनाई देगी ‘भक्ति’ की दहाड़, 1400 KM दूर से आ रही टाइगर सफारी की पहली मेहमान | Nahargarh Biological Park : Tigress Bhakti will reach Jaipur tomorrow from Pune

उसे लेने के लिए दो मार्च को नाहरगढ़ जैविक उद्यान से वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम रवाना हुई थी। वो सोमवार को वहां पहुंची थी। जैविक उद्यान से बाघिन के बदले में तीन भेड़िए और एक मादा जरख भेजे गए थे। इस संबंध में डीएफओ जगदीश गुप्ता ने बताया कि टीम बुधवार को सुबह आठ बजे 7 वर्षीय बाघिन को लेकर रवाना हो गई है। करीब 1400 किलोमीटर की दूरी 48 घंटे में तय कर उसे गुरुवार सुबह तक टीम लेकर पहुंचेगी।
21 दिन तक रहेगी क्वारंटीन
वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक माथुर ने बताया कि बाघिन को नाहरगढ़ जैविक उद्यान में लाते ही 21 दिन के लिए क्वारंटीन रखा जाएगा। यह पीरियड पूरा होने के बाद उसे बाघ-बाघिन के पिंजरे में रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि सैलानी इसका दीदार सफारी के दौरान ही कर पाएंगे। क्योंकि इसे संभवत: डिस्प्ले एरिया में नहीं रखा जाएगा।
अब राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर खर्च नहीं करेगा JDA, खड़े किए हाथ, जानें-क्यों लिया ऐसा फैसला?
नागपुर से भी लाया जाएगा एक जोड़ा
वन अधिकारियों का कहना है कि सफारी के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से भी एक बाघ-बाघिन का जोड़ा लाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही वहां से हरी झंडी मिलेगी। यहां से टीम रवाना कर दी जाएगी।