हथियार छुपा पहुंचा ग्रैमी अवॉर्ड? माइली साइरस का बॉडीगार्ड हुआ ट्रेंड, VIDEO देख बोले फैंस- ‘पुरानी ट्रिक है…’
नई दिल्ली: अमेरिका के लॉस एंजेलस में 66वां ग्रैमी अवॉर्ड शानदार तरीके से संपन्न हुआ. अवॉर्ड फंक्शन में शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन भी सम्मानित हुए, लेकिन माइली साइरस (Miley Cyrus) ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी. पॉप स्टार ने गाने ‘फ्लॉवर्स’ के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के अलावा अपने फैशन सेंस से दुनियाभर के फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने सोने की सेफ्टी पिन से बनी जालीदार ड्रेस पहनी थी. हालांकि, माइली साइरस का फैशन ही नहीं, उनका बॉडीगार्ड भी चर्चा में बना हुआ है.
ग्रैमी अवॉर्ड के एक वीडियो में माइली साइरस के साथ उनका बॉडीगार्ड छाता लेकर चल रहा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि छाते में हथियार छुपाया हुआ है, जिससे ऑनलाइन बहस छिड़ गई है. एक यूजर ने संदेह जताते हुए कहा, ‘हाथ उस तरह नहीं हिल रहा, जिस तरह उसे हिलना चाहिए. छाता उम्मीद से भारी लग रहा है. इसमें हथियार छुपा हो सकता है.’
Pay close attention to Miley Cyrus’s bodyguard in this video at the Grammys all is not as it seems pic.twitter.com/ik3bGT5wZU
— Matt Wallace (@MattWallace888) February 5, 2024
(फोटो साभार: Twitter)
वीडियो पर दूसरे यूजर के कमेंट ने संदेह को और बढ़ा दिया. वह बोला, ‘बायां हाथ से लंबा है दायां हाथ. यह एक छलावा है. असली हथियार काले कोट में छुपा है. बॉडीगार्ड की दुनिया की पुरानी ट्रिक है.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘ऑटोमैटिक हथियार छाते के रूप में है?’ बॉडीगार्ड को लेकर तमाम कयासों के बीच माइली साइरस का रेड कार्पेट लुक सराहा जा रहा है. पॉप स्टार की ड्रेस को जॉन गैलियानो ने डिजाइन किया है, जिस पर सोना का बारीक काम हुआ है.
.
Tags: Entertainment news., Latest viral video
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 16:56 IST