National

हार्ट के मरीज बच्‍चों की मुफ्त सर्जरी कर रहा NCR का ये अस्‍पताल, इस नंबर पर तुरंत कराएं रजिस्‍ट्रेशन

Free Heart Surgery for Child in Delhi-NCR: भारत में जन्‍मजात दिल की बीमारियों से जूझ रहे बच्‍चों के लिए अच्‍छी खबर है. खासतौर पर वे माता-पिता जो अपने बच्‍चों का इलाज इसलिए नहीं करा पा रहे क्‍योंकि उनके पास इलाज के लिए पर्याप्‍त पैसे नहीं हैं, तो वे दिल्‍ली-एनसीआर के इस अस्‍पताल में बच्‍चों के हार्ट की मुफ्त सर्जरी करा सकते हैं. फरीदाबाद का सर्वोदय अस्‍पताल इस साल 26 ऐसे बच्‍चों की फ्री स्‍क्रीनिंग और सर्जरी करने जा रहा है, जो जन्‍म से ही हार्ट की गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट अटैक, दिल में छेद, हार्टबीट बढ़ना, खाने-पीने में परेशानी, रेस्पिरेटरी समस्याएं, हार्ट की कमजोरी, ठीक से विकास न होना आदि से जूझ रहे हैं.

फरीदाबाद के सेक्टर 8 में मौजूद सर्वोदय अस्‍पताल ने फ्री सर्जरी के लिए अपने प्रोग्राम विक्टोरियस हार्ट्स की घोषणा की है, जिसके तहत जन्मजात हृदय रोगों से पीड़ित जरूरतमंद बच्चों की 26 मुफ्त हार्ट सर्जरी की जाएंगी. हालांकि बच्‍चों की संख्‍या ज्‍यादा होती है तो उन्‍हें भी फ्री इलाज दिया जाएगा. इस दौरान बच्‍चों की फ्री स्क्रीनिंग भी की जाएगी ताकि बच्‍चों में ऐसे हार्ट रोगों का पता लगाया जा सके जो आगे चलकर परेशानी का कारण बन सकते हैं.

दिल की ये 11 सर्जरी होंगी मुफ्त
. एएसडी रिपेयर (ASD Repair)
. वीएसडी रिपेयर (VSD Repair)
. पीडीए लिगेशन (PDA Ligation)
. टीजीए रिपेयर (TGA Repair)
. वल्‍व रिपेयर या रिप्‍लेसमेंट टीओएफ (Valve Repair or Replacement
TOF)
. आर्ट्रियल स्विच (Arterial Switch)
. ग्‍लेन शंट (Glenn shunt)
. फॉन्‍टेन ऑपरेशन (Fontan operation)
. बीटी शंट (BT shunt)
. कोरेक्‍टेशन रिपेयर (Coarctation repair)
. टीएपीवीसी रिपेयर (TAPVC repair)

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
सर्वोदय हेल्थककेयर के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता बताते हैं कि फ्री सर्जरी करने का मुख्‍य उद्धेश्‍य बच्‍चों को इलाज देना तो है ही लोगों को भी इन बीमारियों को लेकर जागरुक करना है. इससे पहले भी यह अस्‍पताल कुछ संगठनों के सहयोग से जरूरतमंद बच्चों की कई मुफ्त कार्डियक सर्जरीज कर चुका है. अगर आप किसी ऐसे बच्चे को जानते हैं जिसे इलाज और मदद की जरूरत है तो अस्‍पताल की ओर से जारी इस 9355258181 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इस अस्पताल में एनसीआर और देश की बेस्‍ट पीडिएट्रिक कार्डियक यूनिट्स में से एक यूनिट है. साथ ही आधुनिक कैथ लैब में सभी जरूरी सुविधाएं भी हैं ताकि हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों को इलाज के बाद पुनर्वास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

विदेशों से भी बच्‍चे करा चुके हैं हार्ट का मुफ्त इलाज
अस्‍पताल में पीडियाट्रिक कार्डियक साइंस के डायरेक्‍टर डॉ वीरेश महाजन कहते हैं, ‘जन्मजात हृदय रोगों का बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और उनका पूरा जीवन प्रभावित हो जाता है. विक्‍टोरियस हार्ट के माध्‍यम से हम बच्चों का समय पर निदान और उपचार करेंगे, इससे पहले कि ये रोग बच्चों के लिए जानलेवा बन जाएं. इससे पहले भी अस्पताल भारत, अफगानिस्तार और गुयाना के बच्चों के लिए मुफ्त कार्डियक सर्जरियां उपलब्ध करा चुका है. टीम हर साल 1000 से अधिक पीडिएट्र्रिक कार्डियक सर्जरियां करती है.

दिल की बीमारी के साथ हर साल पैदा होते हैं ढ़ाई लाख बच्‍चे
बता दें कि भारत में दिल की बीमारी सिर्फ बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्‍चों को भी तेजी से अपना शिकार बना रही है. देश में हर साल करीब ढ़ाई लाख बच्‍चे कॉन्‍जेनिटल हार्ट डिजीज (Congenital Heart Disease) यानि जन्‍म से ही ह्रदय रोग लेकर पैदा हो रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि इनमें से हजारों बच्‍चों की युवा होने से पहले ही मौत हो जाती है. हालांकि हार्ट की बीमारियों से जूझ रहे बच्‍चों के लिए भारत में काफी अच्‍छा इलाज मौजूद है.

Tags: Children, Health News, Heart attack, Lifestyle, Trending news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj