National

400 किलो सोना, $2.5 मिलियन कैश! कनाडा की सबसे बड़ी डकैती, चंडीगढ़ में किराए के घर में रहता मिला संदिग्ध; पत्नी है ब्यूटी क्वीन

Last Updated:February 15, 2025, 08:08 IST

Canada Biggest Gold Robbery News: कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी अप्रैल 2023 में अंजाम दी गई थी. ज्यूरिख से उड़ान भरने के तुरंत बाद पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो कंपाउंड से 400 किलो प्योर गोल्ड…और पढ़ें400 किलो सोना, $2.5 मिलियन कैश! भारत में है कनाडा की सबसे बड़ी रॉबरी का आरोपी

कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी का संदिग्ध, सिमरन प्रीत पनेसर चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में किराये के मकान में रहता है.

हाइलाइट्स

अप्रैल 2023 में अंजाम दी गई थी कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी.400 किलो प्योर गोल्ड के 6,600 बार और $2.5 मिलियन कैश.एयर कनाडा के कर्मचारी रहे सिमरन प्रीत पनेसर पर एजेंसियों को शक.

Simran Preet Panesar: कनाडा के सबसे बड़े गोल्ड रॉबरी केस में वॉन्टेड सिमरन प्रीत पनेसर इन दिनों चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रह रहा है. एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर, पनेसर (32) के खिलाफ कनाडा में देशव्यापी अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. भारतीय और कनाडाई मीडिया की एक साझा जांच रिपोर्ट में पता चला है कि वह अपने परिवार के साथ सामान्य जिंदगी जी रहा है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘सीबीसी न्यूज़: द फिफ्थ एस्टेट, कनाडा’ ने मिलकर पनेसर के घर का दरवाजा खटखटाया. पता चला कि वह किराए के मकान में अपनी पत्नी प्रीति (पूर्व मिस इंडिया युगांडा, सिंगर और एक्टर) के साथ रह रहा है. माना जाता है कि प्रीति इस डकैती में शामिल नहीं थी. पनेसर की लीगल टीम कनाडा में उनके मामले की पैरवी कर रही है.

कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी

अप्रैल 2023 में हुई इस गोल्ड रॉबरी की कहानी एकदम फिल्मी है. लोकेशन थी, टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्गो टर्मिनल. वहां से 6,600 सोने की छड़ें, जिनका कुल वजन 400 किलोग्राम था और लगभग $2.5 मिलियन की फॉरेन करेंसी, चोरी हो गए थे. यह सोना स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से आई एक फ्लाइट में आया था और कुछ ही घंटों के भीतर गायब कर दिया गया.

जांच के दौरान 40 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज खंगाली गईं, जिससे यह संकेत मिले कि सोने का एक बड़ा हिस्सा चोरी के तुरंत बाद विदेश भेज दिया गया था, खासतौर पर दुबई और भारत. अब तक, पुलिस को $4,30,000 कैश, $89,000 के छह सोने के कंगन, और गोल्ड स्मेल्टिंग के लिए इस्तेमाल किए गए कास्ट और मोल्ड मिले हैं.

सिमरन प्रीत पनेसर का क्या कनेक्शन है?

पील रीजनल पुलिस ने इस केस की जांच को ‘प्रोजेक्ट 24 कैरेट’ नाम दिया है. 20 अधिकारी इस केस पर पूरे एक साल से काम कर रहे हैं. अब तक नौ संदिग्ध इस मामले में नामजद किए गए हैं, जिनमें पनेसर और परमपाल सिद्धू (एयर कनाडा का एक अन्य कर्मचारी) शामिल हैं. पुलिस का मानना है कि ये दोनों ‘इनसाइडर’ थे और उन्होंने ही डकैती को अंजाम दिलाने में मदद की. पुलिस ने पनेसर के अलावा अर्सलान चौधरी नाम के एक अन्य संदिग्ध को भी चिन्हित किया है, जो दुबई में छिपा हो सकता है.

Simran Preet Panesar, Canada Biggest Gold Robbery, Canada Largest Gold Heist, Biggest Gold Theft In Canada, Simran Preet Panesar Wife Name Photos, preety panesar miss india uganda, simran preet panesar and arsalan chaudhary, सिमरन प्रीत पनेसर कनाडा, सबसे बड़ी गोल्ड रॉबरी, News about कनाडा, प्रीति पनेसर कौन हे, कनाडा गोल्ड रॉबरी केस
पील रीजनल पुलिस के अनुसार, डकैती में इसी वाहन का इस्तेमाल हुआ. नीचे बाईं तरफ के फोटो में, पुलिस के अनुसार पनेसर नजर आ रहा है. तीसरे फोटो में दिख रहे ट्रक के ड्राइवर डुरांटे किंग-मैकलीन, अर्सलान चौधरी और अर्चित ग्रोवर के खिलाफ कनाडा-वाइन वारंट जारी किए गए हैं. (Photos: Peel Regional Police)

पनेसर डकैती के समय ब्रैम्पटन (ओंटारियो) में रह रहा था. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को उसपर शक होता, उससे पहले उसे कार्गो फैसिलिटी का इंस्पेक्शन कराते और पुलिस को गाइड करते देख गया था. पुलिस को जब तक पनेसर की संदिग्ध भूमिका का पता चला, तब तक वह कनाडा छोड़ चुका था और भारत में बस चुका था.

पनेसर ने भारत में बनाया ठिकाना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पनेसर भारत में खुलेआम घूम रहा है. फिलहाल वह अपनी पत्नी के संगीत और एक्टिंग करियर को संभाल रहा है. दूसरी तरफ, कनाडा की अथॉरिटीज लगातार उनके सरेंडर का इंतजार कर रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की टीम जब उनके घर पहुंची, तो उन्होंने कानूनी कारणों का हवाला देते हुए ‘ऑन रिकॉर्ड’ कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

जून 2024 में खबर आई थी कि पनेसर जल्द ही सरेंडर करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कनाडाई अधिकारियों का कहना है कि वे उसके वकील से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन पनेसर भारत में ही रहकर कानून से बचने की कोशिश कर रहा है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 15, 2025, 08:06 IST

homenation

400 किलो सोना, $2.5 मिलियन कैश! भारत में है कनाडा की सबसे बड़ी रॉबरी का आरोपी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj