ललित मोदी ने 25 साल की दोस्ती को रिश्ते में बदला, सोशल मीडिया पर पुष्टि

Last Updated:February 15, 2025, 08:30 IST
61 साल के कारोबारी और पूर्व आईपीएल गर्वनर ललित मोदी एकबार फिर चर्चाओं में हैं. 14 फरवरी को, वैलेंटाइंस डे के मौके पर उन्होंने एक मिस्ट्री महिला को अपना नया प्यार बताया है.
61 साल के कारोबारी और पूर्व आईपीएल गर्वनर ललित मोदी एकबार फिर चर्चा में हैं
हाइलाइट्स
एकबार फिर चर्चा में ललित मोदी की निजी जिंदगीवैलेंटाइंस-डे पर शेयर की मिस्ट्री महिला की फोटोसुष्मिता सेन से ब्रेकअप की ऑफिशियल घोषणा
नई दिल्ली: जो लोग क्रिकेट या देश की राजनीति को बीते 10 साल से फॉलो कर रहे हैं, उनके लिए ललित मोदी कोई नया नाम नहीं है. नई जनरेशन इस शख्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड के रूप में याद कर सकती है. आज भले ही ललित मोदी की पहचान एक भगोड़े की है, जो गिरफ्तारी की डर से भारत छोड़कर विदेश में जा बसे हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब भारतीय क्रिकेट में ललित मोदी के नाम की तूती बोला करती थी. दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल भी उन्हीं के दिमाग की उपज थी. अब वह एकबार फिर सुर्खियों में हैं.
दादा ने बसाया पूरा शहरललित मोदी का संबंध देश के बड़े कारोबारी घराने से है. बेहद कम लोग जानते हैं कि उनके दादा ने उत्तर भारत का एक पूरा शहर बसाया था. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नजदीक स्थित मोदीनगर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं. इस शहर को ललित मोदी के दादा राय बहादुर सेठ गुजरमल मोदी ने ही बसाया था. सिर्फ 400 रुपये से कारोबार की शुरुआत करने वाले ललित मोदी के दादा ने वनस्पति तेल और घी के बिजनेस से अपना साम्राज्य खड़ा किया. साल 1933 में उन्होंने दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर गाजियाबाद के बेगमाबाद में 100 बीघा जमीन खरीदकर इंग्लैंड से लाई मशीनों से एक चीनी मिल शुरू की. आज यही इलाका मोदीनगर के नाम से जाता है.