Rajasthan
Hindi Diwas 2023: Foreigners are liking our language, Europeans are at | विदेशियों को भा रही हमारी भाषा, हिन्दी सीखने में यूरोपियन सबसे आगे

जयपुरPublished: Sep 14, 2023 01:55:48 pm
Hindi Diwas 2023: विदेशी बोले… रीति-रिवाजों, मान्यताओं और तौर-तरीकों को समझाती है हिन्दी, भारत के इतिहास के हिस्सों से जुड़ने का मौका मिला
,,,,
शिप्रा कुमारी गुप्ता जयपुर. हिन्दी के प्रति रुझान अब विदेशों में भी बढ़ रहा है। विदेशी लोग अब ऑनलाइन क्लास के जरिए हिन्दी सीख रहे हैं। इतना ही नहीं वे अब अपनी बोलचाल में हिन्दी भाषा को प्रमुखता दे रहे हैं। पत्रिका संवाददाता ने फ्रांस, इटली, स्पेन, यूएसए, पेरु और कोलंबिया में हिन्दी सीखने और सिखाने वाले लोगों से बात की।