Entertainment
51 साल की TV की ‘बहू’, रियल में है कुंवारी मां, कभी होटल में करती थी काम, 17 मिनट के KISS से मचाया था बवाल

01

नई दिल्ली. आम हो या खास सफलता का स्वाद चखने के लिए इंसान को मेहनत को करनी पड़ी हैं. हिंदी सिनेमा हो या साउथ सिनेमा, ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और बड़े पर्दे का रुख किया. किसी को सफलता अपने संबंधों पर मिल गई तो कोई सालों तक मेहनत करता रहा. टीवी से बॉलीवुड का रुख करने वाली एक एक्ट्रेस. टीवी पर जो संस्कारी बहू बनकर लोगो को लुभाती रही. लेकिन, उनके लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था. कई चुनौतियों का सामना करते हुए, धीरे-धीरे वह एक्ट्रेस आगे बढ़ीं.