मैं टीम को खिताब दिलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन… दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल में फिर टीम को कोचिंग देना चाहते हैं. पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के साथ हाल में करार खत्म हो गया था. वह सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहे. पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स ने पोंटिंग को हेड कोच के पद से हटाने का फैसला लिया था. पोंटिंग का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स की नजर किसी भारतीय कोच पर है.
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा. वह हालांकि फिर से किसी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. पोंटिंग ने कहा, ‘मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग देना पसंद करूंगा. आईपीएल से जुड़ने के बाद हर साल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिन हों या दो साल तक मुंबई के कोच के रूप में बिताया समय हो.’
मुझे बात नहीं करनी… अकेला छोड़ दो.. हार से टूटी भारतीय महिला एथलीट, 3 साल का लग सकता है बैन
दिल्ली कैपिटल्स के साथ 7 सीजन बिताएपोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने दिल्ली की टीम के साथ सात सत्र बिताए हैं. इस दौरान हम दुर्भाग्यवश उस तरह से काम नहीं कर पाए जैसा मैं चाहता था और निश्चित रूप से उस तरह से नहीं हुआ जैसा फ्रेंचाइजी चाहती होगी. मैं टीम को खिताब दिलाने की कोशिश कर रहा था और ऐसा नहीं हुआ.’ पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश हो सकती है जो सत्र के बाद भी फ्रेंचाइजी में अधिक समय दे सके.
इंग्लैंड टीम से नहीं जुड़ेंगे पोटिंगबकौल पोंटिंग, ‘यह फ्रेंचाइजी किसी भारतीय को मुख्य कोच बनाने की कोशिश कर रही है. वे ऐसे कोच को ढूंढ़ रहे हैं जो सत्र के बाद भी उन्हें समय दे सके.’ऐसी खबरें थीं कि रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड व्हाइट बॉल की क्रिकेट में कोच बना सकता है लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. जब पोंटिंग से इंग्लैंड टीम से जुड़ने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इसपर विचार नहीं करेंगे.
Tags: IPL, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 16:59 IST