सोनाक्षी सिन्हा ने 7 साल तक क्यों छुपाकर रखा जहीर इकबाल से अपना रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताई वजह – sonakshi sinha opened up recently why she kept hide her relationship with zaheer iqbal for 7 years before interfaith marriage reveals shocking reason

मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल ने 23 जून, 2024 को शादी की थी. इंटीमेट शादी के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी थी. पार्टी में सलमान खान, रेखा और काजोल सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. दोनों ने सात साल तक अपना रिश्ते को छुपाकर रखा था. हाल ही में सीएनएन-न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में कपल ने इसकी वजह का खुलासा किया है. सोनाक्षी ने अपने जवाब में कहा कि ‘नजर की वजह से’ रिश्ता छुपाकर रखा. सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘हम अनावश्य रूप से लोगों का ध्यान नहीं खींचना चाहते थे. पर्सनल चीजों को पर्सनल रखना चाहिए. यह हमेशा ठीक रहता है. आप पहले से ही लाइमलाइट में हैं. हर कोई आपके बारे में जानने को बेताब है. ऐसे में जो चीज़ आपको बहुत प्यारी है उसे अपने तक ही रखना चाहिए.’
सोनाक्षी सिन्हा ने यह भी कहा कि रिश्ते को छुपाए रखने के लिए कोई स्ट्रैटजी नहीं बनाई थी. “हम स्वाभाविक रूप से मिले, हमें प्यार हो गया. हम डेट पर जाने लगे. मुझे बहुत जल्द ही अहसास हो गया था कि ये रिश्ता परमानेंट है. हालांकि, जहीर को यह अहसास बाद में हुआ. समय के साथ, जहीर की भी फीलिंग बढ़ती गईं. अंत में वह इस नतीजे पर पहुंचे कि वह अपनी जिंदगी सिर्फ सोनाक्षी के नाम करेंगे.
एक्ट्रेस ने तोड़ी धर्म की दीवार, 10 साल से छोटे एक्टर से रचाई शादी, एक्टिंग छोड़ी, अब ले रही हैं तलाक
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. यह पार्टी सलमान खान ने होस्ट की थी. सोनाक्षी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म दबंग के साथ किया था. जहीर ने 2019 में सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
एक हफ्ते पहले ही सोनाक्षी ने कहा था कि शादी के बाद खाना बनाने में प्रेशर फील नहीं करती. जब भी उनका मन करता है, वह अपनी पसंद का खाना पका लेती हैं. सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने पहली बार अपने हाथ से खाना बनाया है. अब उनकी मां पूनम भी खुश होंगी.
Tags: Bollywood news, Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 17:20 IST