Love Jihad News: खुशी-खुशी शादी करने कोर्ट पहुंचा प्रेमी जोड़ा, भड़की भीड़ ने दबोच लिया, बोली- नहीं चलने देंगे ‘लव जिहाद’

Last Updated:April 20, 2025, 08:33 IST
Jodhpur News: सनसिटी जोधपुर में शनिवार को लव जिहाद को लेकर दिनभर सड़कों पर संग्राम छिड़ा रहा. यहां एक मामले में कोर्ट में शादी करने आए एक प्रेमी जोड़े को हिन्दूवादी संगठनों ने पकड़ लिया. वहीं दूसरे मामले लव जिह…और पढ़ें
जोधपुर के सूरसागर थाने में पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि.
हाइलाइट्स
प्रेमी जोड़े को कोर्ट में हिन्दूवादी संगठनों ने पकड़ा.सूरसागर थाने में लव जिहाद के आरोप पर प्रदर्शन.पुलिस ने लड़की को नारी निकेतन भेजा, लड़के को छोड़ा.
जोधपुर. जोधपुर में एक ही दिन में लव जिहाद से जुड़े दो बड़े मामले आने से वहां बखेड़ा हो गया. पहले मामले में हिन्दू लड़की और समुदास विशेष का लड़का खुशी-खुशी शादी करने कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद हिन्दूीवादी संगठन के लोगों ने उनको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरे मामले में हिन्दूवादी संगठनों ने समुदाय विशेष के ही एक अन्य युवक पर हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए सूरसागर थाने को घेर लिया. उन्होंने लड़के और लड़की की बरामदगी की मांग करते हुए वहां जोरदार प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को एक शादी करने कोर्ट पहुंचे प्रेमी जोड़े को वहां हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ लिया. उसके बाद वे उनको उदय मंदिर थाने ले गए. हिन्दूवादी संगठनों ने युवक पर युवती का ब्रेनवाश करने का आरोप लगाया. लड़का और लड़की दोनों माता के थान इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने बाद में लड़की के परिजनों को बुलाया. बताया जा रहा है कि लड़की ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने उसे नारी निकेतन भिजवा दिया वहीं लड़के को छोड़ दिया.
आक्रोशित भीड़ ने घेरा सूरसागर थानालव जिहाद का दूसरा मामला जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में सामने आया. वहां लोगों का आरोप था कि समुदाय विशेष का युवक हिन्दू समाज की युवती को भगाकर ले गया है. वहां वैष्णव समाज के आक्रोशित लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. भीड़ ने थाने को घेर लिया. कुछ महिलाएं थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. आक्रोशित लोगों ने युवक और युवती की बरामदगी की मांग करते हुए बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर कारवाई की मांग की.
आला अधिकारी दौड़कर पहुंचे थानेमामला लव जिहाद से जुड़ा होने के कारण थाने के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि हमारी बहन बेटिया नादान और नासमझ हैं. उनको बहला फुसला कर घर से दूर ले जाया जा रहा है. मामले को तूल पकड़ता देखकर एडीसीपी निशांत भारद्वाज और एसीपी रविंद्र बोथरा भी सूरसागर थाने पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वासन देने के साथ कहा कि पुलिस जल्दी ही इस मामले में एक्शन लेगी. लड़का और लड़की दोनों को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 08:33 IST
homerajasthan
खुशी-खुशी शादी करने कोर्ट पहुंचा प्रेमी जोड़ा, भड़की भीड़ ने दबोच लिया